ind vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज :
आपको यह बता दे की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने फरवरी में 4 टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीम के बीच की सीरीज का आगाज़ 9 february से भारत में खेला जायेगा। जिसके लिए दोनों ही टीम जम कर अपने अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे है और मैच के दौरान चोटिल हुए खिलाडी भी ठीक हो रहे है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के निर्देशक में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालाँकि अभी भारत टीम नूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज खेल रही है।
जिसमे भारतीय टीम ने सीरीज में बढ़त बना ली है। अगर भारत को इस साल वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनना है तो नूज़ीलैण्ड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को जितना होगा।
लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के धुआँधार खिलाडी steve smith ने बीबीएल में लगातार शतक ज्यादा है और इतिहास रच दिया है।अभी से ही स्मिथ ने भारतीय टीम को चुनौती देने शुरू कर दी। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना आसान नहीं होने वाला है।
read more latest update: https://cricketerbio.com/
बीबीएल में steve smith ने ठोका लगातार दो शतक
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान steve smith बिग बैश लीग (BBL) में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए दिखाई दे रहे है। उन्होंने बीबीएल के कॉफ्स हार्बर में खेले गए टी20 मैच में सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 56 गेंदों पर 101 run की ताबड़तोड़ पारी खेली हैं।
steve smith की टीम ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन का लक्ष्य दिया था जो एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम पूरा नहीं कर पायी और 144 पर ही पूरी टीम आल आउट हो गयी थी।
इतना ही नहीं steve smith को मैन ऑफ़ दा मैच भी चुना गया था और इन्होने अपनी पारी में 101 रन के साथ 5 चौके जड़ेऔर कुल 7 छक्के लगाए हुए थे।
read more about other sources: https://www.livehindustan.com/cricket/story-steve-smith-smash-back-to-back-hundred-in-big-bash-league-7662570.html