Conway ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड 31 गेंद में ही जड़ दिए अर्थ शतक ऐसे करने वाले विराट कोहली के बाद बने दूसरे बल्लेबाज।

IND Vs NZ 1ST T20 match

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 मैच की सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसका पहला मैच रांची में खेला गया आपको बता दूं कि भारतीय समय अनुसार इसका सीधा प्रसारण 7:30 बजे देखा गया था।

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और यह उनके लिए गलत साबित हुआ और उनके गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किए।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

पहले T20 मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज conway का जलवा

भारत टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए सिर्फ वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के 2 विकेट चटकाए लेकिन न्यूजीलैंड ने एक सम्मानजनक स्कोर बना लिया उन्होंने 20 ओवरों में 176 रन बनाए।भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में 27 रन लुटाए जो भारत को बहुत महंगा पड़ गया।

आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिला conway मात्र 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के लगाए इसी के साथ भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

आपको बता दूं कि conway ने  50 की औसत से T20 में रन बनाए हैं जो भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद उनका स्थान आता है।

read more about other sources :  https://www.jagran.com/cricket/bouncer-devon-conway-hits-half-century-in-just-31-balls-and-becomes-2nd-batter-to-have-average-of-50-in-t20i-23310858.html

 

 

 

 

Leave a Comment