dasun shanaka की आईपीएल में नीलामी नहीं होने पर गौतम गंभीर ने जताई दुख? कह दी बड़ी बात।

dasun shanaka का आईपीएल में नहीं हुआ नीलामी

दरअसल आपको बता दूं कि इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया का सबसे पसंदीदा लिख माना जाता है इसका मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में हुआ था।

मिनी ऑक्शन के इस आयोजन में बल्लेबाजdasun shanaka को किसी भी फ्रेंचाइजी के द्वारा नहीं खरीदा गया था जिसको लेकर अभी गौतम गंभीर अपना दुख बयान कर रहा है।

आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम के कप्तान dasun shanaka  ने भारत के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है वाकई में तारीफ जितनी भी हो सके कम है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

dasun shanaka को खरीदने के पैसे नहीं होते फ्रेंचाइज के पास

dasun shanaka ने भारत के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की है जिसको देखकर अब सभी फ्रेंचाइजी के मन में यह बात आ रही है कि इनको आईपीएल में नीलामी में ले लिया जाता तो बहुत अच्छा होता है।

आपको बता दूं कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर तथा लखनऊ जॉइंट के मेंटर गौतम गंभीर ने आईपीएल में dasun shanaka की किसी भी फ्रेंचाइजी के दौरान नहीं देने पर अपना दुख बयां किया है।

गौतम गंभीर ने बताया कि अगर dasun shanaka की बल्लेबाजी मिनी ऑप्शन से पहले होती तो किसी भी फ्रेंचाइजी के पास इतना पैसा नहीं था कि दासून शनका पर बोली लगा सकता था।

read more about other sources : https://www.jagran.com/cricket/interview-gautam-gambhir-on-dasun-shanaka-ipl-2023-auction-purchased-said-if-ind-vs-sl-series-happened-before-ipl-auction-i-wouldnot-have-had-money-to-buy-him-23286551.html

 

 

Leave a Comment