ms dhoni भारतीय टीम से मिलने पहुंचे रांची
आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीन टी20 मैच का आरंभ होने जा रहा है जिसका पहला मैच रांची में खेला जाएगा।
आपको बता दूं कि इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच का आयोजन होने जा रहा है जिसका पहला मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ms dhoni के होम ग्राउंड पर यह मैच खेला जाएगा।
दरअसल आपको बता दूं कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ms dhoni अचानक से ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए और भारतीय खिलाड़ी से मुलाकात की और बीसीसीआई में इनकी रूम की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करी है जिसमे धोनी, हार्दिक पंड्या , ईशान किशन , सूर्य और शुभमण गिल से बात करते हुए नज़र आ रहे है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
रांची में पहले T20 मैच में भारत का अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद
दरअसल आपको बता दूं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी हाल ही में टेस्ट सीरीज शुरू होने वाला है इससे पहले भारतीय टीम की टी-20 मैच में उतर रही है जिसे भारत को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।
आपको बता दूं कि हाल ही में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है उन्होंने टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 2-1 से हराया था और भारत ने सीरीज जीत ली थी। इसलिए भारतीय टीम चाहेगी कि भारतीय टीम की विजय रथ कायम रहे और वह न्यूजीलैंड को भी मात दे।
read more about other sources: https://www.jagran.com/cricket/headlines-ms-dhoni-surprise-visit-to-indian-dressing-room-meets-hardik-pandya-and-player-in-ranchi-23309835.html
Look who came visiting at training today in Ranchi – the great @msdhoni! ?#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/antqqYisOh
— BCCI (@BCCI) January 26, 2023