भारत के पूर्व कप्तान sourav ganguly ने इस साल वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को दिया मंत्र।

oneday world cup 2023 india

आपको बता दू की इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम पूरी तरह से इस साल वर्ल्ड कप जितने के तयारी में लगी होगी। इस साल टीम इंडिया की पूरी कोशिश रहेगी आईसीसी ट्रॉफी के 10 साल के सूखे को खत्म कर सकती है।

आपको बता दू की भारतीय टीम साल के शरुआत से ही वनडे वर्ल्ड कप की तयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेला गया था जिसमे भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3 – 0 से क्लीन स्वीफ कर दिया था। जिसके बाद भारत और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली गयी थी जिसमे भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैण्ड को भी क्लीन स्वीफ कर दिया था।

दोनों देश के साथ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत टीम की नज़र अब इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर है। इसके लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान sourav ganguly ने भारतीय टीम को वोर्ल्ड कप जीतने के लिए कुछ यंत्र बताये है जिससे भारत को फ़ायदा हो सकता है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

 sourav ganguly ने दिया वर्ल्ड कप जीत के लिए यंत्र

भारत के पूर्व कप्तान sourav ganguly ने भारतीय टीम के कप्तान rohit sharma और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप जीतने के लिए कुछ यंत्र बताया है जो भारत को जीत हासिल करने में मदद कर सकता है। उनका मानना है की भारत टीम अभी काफी मजबूत है वो कमजोर नहीं है।

sourav ganguly ने इंटरव्यू के दौरान बताया की भारत टीम अब कमजोर नहीं है हमारे पास बहोत टैलेंट है। उन्होंने कहा की हमारे पास इतना टैलेंट है की आधे से ज़याद प्लेयर्स तो खेल ही नहीं पाते है उनको मौका ही नहीं मिल पते है।

sourav ganguly ने आगे कहा की में चाहता हु की कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा और उनके सेलेक्टर्स जो तीन वनडे सीरीज खेल रही थी उसी टीम के साथ वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहिए।

sourav ganguly ने आगे बताया की भारत टीम को वर्ल्ड कप में उतरने के लिए किसी भी तरह का बोझ नहीं रखना चाहिए। खिलाड़ियों को बिना खौफ के मैदान में उतरना चाहिए चाहे वो मैच जीते या न जीते।

पूर्व कप्तान sourav ganguly ने बताया की जिस टीम के पास सुभमण गिल , विराट कोहली , रविंद्र जडेजा , जसप्रीत बुमराज ,रोहित शर्मा , हार्दिक पंड्या, सूर्य कुमार यादव , मोहममद शमी जैसे खिलाडी वो टीम कभी कमजोर नहीं हो सकती है।

read more about other sources : https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/sourav-ganguly-on-odi-cricket-world-cup-2023-team-india-rahul-dravid-rohit-sharma-tspo-1625686-2023-01-29

Leave a Comment