पिता के कुर्बानियों की वजह से आज देश की शान है hardik pandya जानिए कैसे बने भारतीय टीम के शानदार आल राउंडर।

भारत टीम के जाने माने आल राउंडर hardik pandya का क्रिकेट का सफर काफी मुश्किल भरा था इन्होने अपने बचपन से ही काफी मुश्किलों का सामना करा है।भारत के हरफनमौला हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के दम पर कई बार सामने वाले टीम को रोंध कर रख देते है। इनकी सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं गेंबड़ाजी से भी सामने वाली टीम के छक्के छूट जाते है।

hardik pandya  ऐसे भरतीये खिलाडी है जिन्होंने कम समय में काफी सोहरत और बड़े बड़े मुकाम हासिल कर लिए है। इन्होने अपनी स्टाइल और खेल से सबके दिल में जगह बना ली है।हार्दिक बस भारत टीम में ही नहीं बल्कि आईपीएल का भी अहम् हिस्सा बन चुके है।

hardik pandya आईपीएल में gujrat titans के कप्तान भी है। अपनी और टीम की शानदार प्रदर्शन की वजह से 2022 में आईपीएल की ट्रॉफी गुजरात टीम के नाम हुए थी।

hardik pandya की आज भारत के पूर्व बल्लेबाज़ कपिल देव से तुलना की जाती है। लेकिन कुछ समय ऐसा था जब उनकी परिवार की आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर हुआ करती थी।

लेकिन कभी भी मेहनत करनी नहीं छोड़ी और आज इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। आज के दौर में पांड्या भाइयों यानी hardik pandya औरkrunal pandya की लाइफस्टाइल सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हो चुके है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

पिता के कुर्बानियों से क्रिकेटर बने hardik pandya 

यह कहना गलत नहीं होगा की अगर hardik pandya के पिता हिमांशु पांड्या नहीं होते तो शायद आज हार्दिक और क्रुणाल भारत के लिए नहीं खेल रहे होंगे। हार्दिक के पिता को क्रिकेट से काफी लगाव था और उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेट बनाने के लिए  मुश्किलात का सामना करा है और काफी कुर्बानिया भी दी है।

hardik pandya के पिता ने अपने बेटे के सपनो को पूरा करने के लिए अपना काम छोड़ कर सूरत से बड़ोदा रहने लगे ताकि उनके बेटे क्रिकेटर बन सके। घर की सीमित आमदनी में हार्दिक के सपनों को पूरा करने के लिए घरवालों हर संभव कोशिश करी थी और उन्होंने अपने बच्चो के सपनो को कभी टूटने नहीं दिया।

hardik pandya को क्रिकेट काफी पसंद था उनका क्रिकेट के प्रति लगाव देख कर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने 3 सालों तक हार्दिक को अपनी क्रिकेट एकेडमी में फ्री में ट्रेनिंग दी थी। हार्दिक की मेहनत काम आयी और उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका भी मिला।

hardik pandya ने अपना करियर रणजी ट्रॉफी से खेल कर शुरू करा था। इन्होने जूनियर स्टार पर खेल कर काफी तर्रकी करी लेकिन उतना नाम नहीं कमाया। हार्दिक की आर्थिक स्तिथि उतनी अच्छी नहीं जिसकी वजह से शुरूआती दिनों में भारत के पूर्व खिलाडी इरफ़ान पठान ने उन्हें 2 बल्ला गिफ्ट में दिया था।

साल 2015 में hardik pandya को आईपीएल में खेलें का मौका मिला आईपीएल एक ऐसा लीग है जिसमे युवा खिलाडी को सबसे ज़यादा पहचान मिलती है और खेलने का मौका दिया जाता है।लेकिन उस समय हार्दिक को केवल 10 लाख में ख़रीदा गया था और वह से उनकी किस्मत पलट गयी।

hardik pandya को सबसे पहले मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने का मौका दिया गया था और उन्हें अपने पहले मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। हार्दिक की शानदार पारी और गेंदबाज़ी के देखने हुए सचिन तेंदुलकर ने हार्दिक के ऊपर भविष्येवाणी करी थी की वो एक साल के अंदर भारत के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे।

साल 2016 में टी-20 से hardik pandya ने भारत के लिए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करी। इन्होने अपना पहला t20 मैच अन्तर्राष्ट्रीय मैच 27 जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ऐसे बाद हार्दिक के पास टीम में खेलने का काफी मौका मिला और हर मोके पर उन्होंने फ़ायदा उठाया और अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

read more about other sources : https://www.timesnowhindi.com/cricket/article/hardik-pandyas-success-story-to-inspire-you-know-star-allrounder-struggling-days/429448

Leave a Comment