IND Vs NZ 2nd T20 match
दरअसल आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान Mitchell santner ने खुलासा किया है कि ऐसे मैच में उनसे कहां चूक हुई।
आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को भारत की तरफ से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच रविवार को 29 जनवरी को लखनऊ के स्टेडियम में खेला गया था जो भारत के समय अनुसार 7 बजे शाम से शुरू हुआ था।
read more about other sources : https://cricketerbio.com/
मैच हारने के बाद Mitchell santner का बयान
आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड खिलाफ दूसरे मुकाबले में जीत लिया।
आपको बता दूं कि मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान Mitchell santner ने कहा कि अगर उनकी टीम मैच में 10 से 15 रन और बना लेती तो मैच का मजा कुछ और होता।
आपको बता दूं कि भारतीय टीम की ओर से सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने ध्यान रखते हुए 1 गेंद शेष रहते हुए भारत को 6 विकेट से मैच में जीत दिला दी इसके साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
मैच के बाद Mitchell santner ने दूसरे T20 मैच में हार के बाद कहा है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जिस तरह से पिच में उछाल मिल रहा था वो चुनौतीपूर्ण था अगर हम 120 के स्कोर बना लेते हैं तो हमारी टीम मैच जीत सकती थी।
read more about other sources: https://www.jagran.com/cricket/apni-baat-mitchell-santner-says-10-or-15-runs-could-have-made-a-diffrence-in-india-vs-new-zealand-2nd-t20i-23313501.html