दूसरे वनडे में अगर भारत न्यूजीलैंड को हराया तो लगातार सातवीं बार सीरीज जीतेंगे team india।

IND Vs NZ 2nd ODI match

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को दोपहर के 1:30 बजे से रायपुर में खेला जाएगा भारत की नजर इस मुकाबले को जीतकर  सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगी।

आपको बता दूं वहीं पर कीवी टीम भी मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी।  अगर team india मैच जीत लेती है तो लगातार 7वी वनडे होम सीरिज जीत लेगी।

आपको बता दूं आपको बता दूं कि  team india 2010 में अपने घर में 25 वनडे मैच खेल कर उसमें से 23 जीत हासिल किया था केवल उन्हें में दो मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा।

बता दूं किteam india  पिछले 4 साल में वनडे होम सीरीज में भारत का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है उन्होंने लगभग सभी टीम को पराजय का मुंह दिखाया है|

read more : https://cricketerbio.com/

4 सालों में अपने धरती पर कई दिग्गजो टीम को हराया team india ने

team india ने श्रीलंका, साउथ अफ्रीका ,वेस्टइंडीज ,इंग्लैंड जैसे अच्छी टीम को अपने घर में पराजित किया है अब देखना होगा कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को कैसे सीरीज में हराता जाता है पिछले 4 साल के रिकॉर्ड में भारतीय टीम ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अपने घरेलु मैदान में हार का सामना करा है

team india पिछले साल 4 साल से अपने घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है इससे पहले उसे 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था|

read more about other sources:  https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/india-vs-nz-2nd-odi-live-score-updates-virat-kohli-rohit-sharma-suryakumar-hardik-pandya-130822567.html

 

 

 

 

Leave a Comment