ind vs aus : भारत टीम के बल्लेबाज़ shreyas iyer हुए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर मध्यकर्म स्थान हुआ खाली शुभमण सूर्ये में छिड़ी टक्कर।

ind vs aus test series 

न्यूज़ीलैण्ड टीम अभी भारत दौरे पर आयी हुई है। भारत ओर न्यूज़ीलैण्ड के बीच तीन वनडे मैच ओर तीन t20 मैच खेला जायेगा। भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है ओर अब t20 मैच खेला जा रहा है। भारत ओर न्यूज़ीलैण्ड के बीच आखिरी t20 मैच आज यानि 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। यह मैच काफी अहम् होने वाला है क्युकी दोनों ही टीम बराबरी पर है।

भारत ओर न्यूज़ीलैण्ड के बीच सीरीज ख़त्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करने वाली है। आपको बता दे भारत ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच ओर तीन वनडे मैच खेला जायेगा। भारत ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जायेगा ।

भारत के शानदार बल्लेबाज़ shreyas iyer न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज से बाहर चल रहे है उन्होंने आखिरी मैच श्रीलंका ओर भारत के बीच दस्ता वनडे मैच खेला था जिसमे बाद उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत के लिए बुरी खबर सामने आ गयी है।

read more latest update :  https://cricketerbio.com/

 shreyas iyer हुए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर सूर्य शुभमण में छिड़ी तकरार  

भारत औऱ श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के दौरान भारत टीम के बल्लेबाज़ shreyas iyer चोटिल हो गए थे। श्रेयस  कमर के जकड़न से अभी उभर नहीं पाए है। जिसकी वजह से वो न्यूज़ीलैण्ड के साथ वनडे सीरीज औऱ t20 सीरीज से भी बाहर हो रखे थे।

ऐसे में खबर सामना रही है की shreyas iyer अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके है जिसके बाद से भारतीय टीम में मध्यकर्म की जगह खाली हो गयी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है इनकी जगह भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमण गिल इनकी जगह ले सकते है।

shreyas iyer की जगह t20 के शानदार बल्लेबाज़ औऱ भारतीय टीम की शान सूर्य कुमार यादव भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर सकते है। सूर्ये ने लगभग हर मैच में मध्यकर्म स्थान पर ही बल्लेबाज़ी करी है इनके लिए श्रेयस का स्थान काफी आसान हो सकता है। वही अगर शुभमण की बात करते है तो उन्होंने आखिकतम मैच में भारत टीम के लिए मैच का आगाज़ ही करा है।

बीसीसीआई के सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन अभी तक यह फैसला नहीं लिया गया है shreyas iyer की जगह मध्यकर्म स्थान पर सूर्य कुमार यादव को मौका मिलेगा या युवा बल्लेबाज़ शुभमण गिल को मौका मिल सकता है।

read more about other sources : shreyas iyer हुए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर सूर्य शुभमण में छिड़ी तकरार

Leave a Comment