ind vs nz : surya इस कीर्तिमान रिकॉर्ड तोड़ने के करीब निशाने पर केएल राहुल औऱ शिकार धवन।

ind vs nz 3rd t20 मैच

आपको बता दे भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज यानि 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा। भारत औऱ न्यूज़ीलैण्ड एक साथ लखनऊ से अहमदाबाद के होटल पहुंच चुके है। हार्दिक पंड्या औऱ मिचेल सेंटनर अपनी टीम के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो चुके है।

भारत औऱ न्यूज़ीलैंड के बीच मैथ अभी बराबरी पर है। न्यूज़ीलैण्ड टीम ने पहले मैच भारत को 21 रन से हराया था औऱ दूसरे मैच में भारत के 360 कहलाने वाले surya ने लास्ट सेकंड गेंद पर चौका मार कर 6 विकेट से जीत हासिल करवाई थी जिसके बाद दोनों ही टीम 1 -1 की बराबरी पर है।

अगर भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज जितनी है तो उन्हें यह मैच जीतना ही होगा जो काफी अहम् होने वाला है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है औऱ अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है औऱ वो यह रिकॉर्ड क़याम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। surya न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ t20 सीरीज में उप कप्तान की भूमिका निभा रहे है।

read more latest news ::  https://cricketerbio.com/

surya तोड़ सकते है केएल राहुल औऱ शिखर धवन का रिकॉर्ड

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ आखिरी मैच में अगर surya का बल्ला चलता है तो वो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम हो जाएंगेऔर वो एक मैच में दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ t20 सीरीज में केएल राहुल औऱ शिखर धवन दोनों ही नहीं खेल रहे है जिसके बाद सूर्य के लिए उनका रिकॉर्ड तोडना आसान हो सकता है।

surya का अगर इस मैच में बल्ला चलता है तो वो केएल राहुल के छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। अभी तक भारतीय टीम में सबसे जॉयदा छक्के कप्तान रोहित शर्मा ने लगाए है औऱ दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली है।

सबसे ज़यादा छक्के लगाने में तीसरे नंबर पर केएल राहुल है जिन्होंने अभी तक 99 छक्के लगा चुके है वही surya अभी तक 94 छक्के लगा चुके है राहुल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें बस 5 छक्के की जरूरत है। अगर सूर्य न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ आखरी मैच में पांच छक्के लगा देते है तो या तो वो उनकी बराबरी कर सकते है या उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते है।

आखरी मैच में surya भारत टीम के गब्बर कहे जाने जाने वाले शिखर धवन का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते है। सूर्ये ने अभी तक लगभग दो साल के t20 करियर में अभी तक कुल 47 मैच खेले है औऱ उन्होंने 1651 रन बना चुके है। वही शिखर धवन t20 करियर में सबसे ज़यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ चौथे नंबर पर है जिन्होंने अभी तक 1759 रन बना चुके है।

अगर surya को शिखर का रिकॉर्ड तोडना है तो उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में शतकीय पारी खेनि होगी क्युकी वो सिखर का रिकॉर्ड तोड़ने में 109 रन पीछे है जिसमे बाद सूर्य सिखर का रिकॉर्ड सकते है।

read more about other sources : surya तोड़ सकते है केएल राहुल औऱ शिखर धवन का रिकॉर्ड

Leave a Comment