ind vs aus बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
आपको बता दू भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही सीरीज शुरू होने वाला है। कुछ महीनो में भारत ने जितने भी टीम के साथ सीरीज खेली है सभी में जीत हासिल हुई है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना भारत के लिए काफी मुश्किल होने वाला है क्युकी ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत है और काफी शानदार खिलाडी है जिनके खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट मैच शुरू होने वाला है जिसके लिए दोनों टीम मैदान में उतरने के लिए काफी प्रक्टिस कर रहे है और साथ ही भारतीय टीम के आल राउंडर ravindra jadeja काफी समय से टीम से बहार थे लेकिन अब वो भी टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए काफी समय से चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बहार चल रहे है लेकिन अब ravindra jadeja के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आयी है और वो ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों की धज्जिया उड़ने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके है और टीम में वापसी कर रहे है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ravindra jadeja की वापसी
भारत टीम के ऑलराउंडर ravindra jadeja घुटने की चोट की वजह से 5 महीने से इंटरनेशनल मैच से दूर थे जिसके लिए भारत को कई खामियाज़ा भुगतना पड़ा था। लेकिन अब घुटने की सर्जरी से रिकवर होने के बाद 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करने की तयारी कर रहे है।
ravindra jadeja ने बीसीसीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया में वापसी को ले कर बात कही थी जिसमे उन्होंने कहा था की मै बहोत उंत्साहित और खुश हूँ की मुझे 5 महीने बाद टीम में वापसी करने करने का मौका मिला है। मै खुद को भाग्यशाली मानता हूँ मुझे दुबारा खेलने का मौका मिला है।
ravindra jadeja ने कहा मै बहोत खुश हूँ की मुझे टीम इंडिया की दुबारा से जर्सी पहनने का मौका मिल रहा है। मै खुद के ठीक होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था ताकि मै जल्द से जल्द भारत के लिए दुबारा से खेल सकू।
read more about other sources : 5 महीने बाद रविंद्र जडेजा करने आये भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस
Excitement of comeback ?
Story behind recovery ?
Happiness to wear #TeamIndia jersey once again ?All-rounder @imjadeja shares it all as India gear up for the 1⃣st #INDvAUS Test ? ? – By @RajalArora
FULL INTERVIEW ? ?https://t.co/wLDodmTGQK pic.twitter.com/F2XtdSMpTv
— BCCI (@BCCI) February 5, 2023