ind vs nz 2rd t20 : टीम इंडिया के जीत के बाद हार्दिक पंड्या पर आखिरकार क्यों भड़के पूर्व भारतीय खिलाडी gautam gambhir।

ind vs nz 2nd t20 मैच

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरादूसरा t20 मैच लखनऊ के मैदान में 29 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला गया था। जिसमे भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था और भारतीय स्पिनर की वजह से ही कीवी टीम 20 ओवर में केवल 99 रन ही बना पायी थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाज़ कीवी टीम के स्पिनर्स के सामने टिक नहीं पाए और लगातार तीन विकेट चटका दिए लेकिन कप्तान hardik pandya और उप कप्तान सूर्य कुमार यादव क्रीज़ पर जमे रहे और 20 ओवर खत्म होने से पहले भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर लिया था।

भारतीय टीम को दूसरे मैच में मिली जीत के बाद भी कप्तान हार्दिक पंड्या पर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ gautam gambhir ने उनकी क्लास लगयी है और उनपर काफी गुस्सा भी हुए है। हार्दिक पर वो भड़के हुए नज़र आये और उन्होंने उसकी वजह भी बताई।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

जीत के बाद हार्दिक पर भड़के gautam gambhir

आपको बता दू भारत न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरा t20 मैच छह विकेट से जीत चुकी है और दोनों टीम 1 – 1 की बराबरी कर चुकी है। दोनों टीम के बीच आखिरी मैच 1 फरवरी को खेला जायेगा। लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम के जीत के बाद भी gautam gambhir में गुस्सा नजर आए और इसकी वजह युजवेंद्र चहल को सिर्फ दो ओवर देने के लिए वो नाराज थे।

gautam gambhir ने मैच के दौरान हार्दिक पर नाराज़गी जताई है और कहा की हार्दिक को इस बात के बारे में पता है की युजवेंद्र चहल t20 फॉर्मेट के लिए number one स्पिनर boller है और हार्दिक ने उन्हें केवल दो ओवर दिया और उसी ओवर में चहल ने फिन एलेन को आउट भी किया उन्हें और ओवर देने चाहिए थे।

gautam gambhir  ने आगे बोला भले ही आप युवा गेंबदाज़ अर्शदीप सिंह और शिवम् मवि को मौका देना चाहते थे लेकिन आपको चहल को second last या last ओवर देना चाहिए था। न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एक विकेट चटका कर उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है वो t20 फॉर्मेट में सबसे ज़यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाडी बन चुके है उन्होंने t20 फॉर्मेट में 91 विकेट चटकाए है।

read more about other sources : https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/gautam-gambhir-slams-hardik-pandya-for-not-using-yuzvendra-chahal-bowling-quota-deepak-hooda-tspo-1626236-2023-01-30

Leave a Comment