ind vs nz : नूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे मैच में किसको मिलेगी टीम इंडिया में जगह शार्दुल या उमरान इंडिया के बोलिंग कोच Paras Mahambre ने दिया बयान।

ind vs nz 2nd odi

नूज़ीलैण्ड टीम भारत दौरेपर आयी है। जिसमे कीवी टीम को भारत के साथ टीम तीन ओडीआई और तीन वनडे सीरीज खेली है जिसमे दोनों केबीच मैच  का आगाज़ हो चका है जिसमे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 12 रन से जीत हासिल हुए है

भारतीय टीम के युवा खिलाडी शुभमण गिल का बहोत बड़ा हाथ था उन्होंने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहला दोहरा शतक लगाया था जिसके पीछा कीवी टीम नहीं कर पायी और पहला मैच भारत के नाम हुआ।

दोनों टीम के बीच दूसरा वनडे वन्य आज यानी 21 जनवरी की रायपुर के स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमे लिए दोनों टीम के कप्तान अपनी टीम के साथ रायपुर पहुंच चुके है। भारत दूसरा सीरीज जीत कर यह सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे वही कीवी टीम भी दूसरे मैच को जीत कर इस सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी।

लेकिन दर्शको के मन में सवाल उठने लगे है की दूसरे वनडे में भारतीय टीम में कुछ बदलाव किया जायेगा या नहीं। क्युकी पहले मैच में भारतीय टीम के तेज़ गेंबदाज़ उमरान मालिक को टीम में जगह नहीं दी गयी थी उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था।

भारतीय टीम के बोलिंग कोच Paras Mahambre ने इस बार के ऊपर  प्रतिक्रिया दी है और यह बताया है की दोनों में से किसको टीम में जगह दे जाएगी और कौन टीम से बाहर नज़र आने वाला है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

बोइंग कोच Paras Mahambre ने तोड़ी चुप्पी दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के कोच Paras Mahambre ने बोलिंग के ऊपर पूछे गए सवालो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है उन्होंने बताया की क्यों उमरान मालिक को टीम में जगह नहीं मिली और शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका दिया था।

Paras Mahambre ने बताया की शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में उमरान मालिक पर तरजीह देकर चुना गया था। क्युकी शार्दुल भारतीय बल्लेबाज़ी में गहराई लाते है। हमारा उन्हें चुनने का एक ही मकसद था ताकि वो गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी भी कर सकते इसलिए उन्हें टीम में जगह दी गयी थी।

वही  Paras Mahambre ने उमरान के बारे में कहा की वर्ल्ड कप की बात करू तो उमरान वल्र्ड कप की रणजीति में पूरी तरह से शामिल है और वो टीम के लिए कही अहम् हिस्सा बन चुके है।शायद उमरान को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम india के लिए दुबारा से खेलने का मौका दिया जा सकता है।

read more about other sources: https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/india-vs-new-zealand-2nd-odi-umran-malik-shardul-thakur-team-india-playing-xi-bowling-coach-paras-mhambrey-tspo-1620123-2023-01-20

Leave a Comment