ind vs nz : पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी हुए shubman gill के मुरीद , कहा क्रिकेट को ऐसे खिलाडी की जरूरत।

ind vs nz 1st odi

भारत और नूज़ीलैण्ड के बीच पहला वनडे मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के स्टेडियम में खेला गया था जिसमे भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ shubman gill ने अपनी शानदार पारी से दोहरा शतक लगाया था।

shubman gill ने 149 गेंदों पर 208 रन की शानदार दोहरा शतक लगाया था। इतना ही नहीं गिल india टीम के लिए दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाडी बन चुके है।

shubman gill  की पारी भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ क्युकी नूज़ीलैण्ड के गेंदबाज़ के सामने भारतीय टीम के बल्लेबाज़ टिक नहीं पा रहे थे लेकिन शुभमण गिल ने अपने पैर क्रीज़ पर जमा लिया और शानदार दोहरा शतक लगाया जिसके बाद भारतीय टीम ने नूज़ीलैण्ड को 350 का टारगेट दिया गया था।

shubman gill  की शानदार पारी देख कर पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी उनके मुरीद हो गए है और उनकी सोशल मीडिया पर जम कर तारीफ कर रहे है। सिर्फ पाकिस्तान के खिलाडी ही नहीं बल्कि लगभग हर किसी के जुबान पर अभी शुभमण गिल का ही नाम है।

read more latest update: https://cricketerbio.com/

पाकिस्तान खिलाडी सलमान बट ने कि shubman gill की तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर shubman gill  की खूब तारीफ करी है। सलमान ने कहा जब से मैंने शुभमण गिल को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट चैंपियन फाइनल्स में खेलते हुए देखा है में उनका फैन बन चूका हूँ।

आगे उन्होंने कहा में चाहता था की shubman gill बड़ा स्कोर क्यों नहीं कर रहे है और उन्होंने वो कर के दिखा दिया है। साथ ही उन्होंने शुभमण गिल की तुलना सचिन तेंदुलकर से करी है उन्होंने कहा की क्रिकेट जगह को ऐसे खिलाड़ियों की काफी जरूरत है।

read more about other sources: https://ndtv.in/cricket/ind-vs-nz-former-pakistan-captain-praised-shubman-gill-said-cricket-needs-a-player-like-him-ind-vs-nz-2nd-odi-playing-11-shubman-gill-hindi-3708716

Leave a Comment