ind vs nz : Rahul tripathi ने कोच की सलाह मान कर बचाई अपनी जगह टीम से बाहर होने का मंडरा रहा था खतरा।

ind vs nz 3rd t20 मैच

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आखिरी टी20 में भारत टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक का प्लान साफ थी कि वह पहले बल्लेबाजी करके न्यूजीलैंड के सामने एक मुश्किल भरा लक्षय पेश करने वाले है।

आपको बता दे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी जिसमे पहला मैच न्यूज़ीलैण्ड के भारत को 21 रन से हराया था दूसरे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 6 विकेट से हराया था।

भारत ने तीसरे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करके कीवी टीम को 235 रन का लक्षय दिया था जिसको पूरा करने में कीवी की हालत खरब हो गयी और भारतीय गेंदबाज़ो के सामने एक भी न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाज़ नहीं टिक पाया और भारत 168 रन से जीत हासिल कर पायी।

भारत को इतना बड़ा लक्षय बनाने में सबका बड़ा हाथ युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल और Rahul tripathi का था जिसकी वजह से भारत इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पायी। शुभमन ने नाबाद 126 रन की पारी खेली वही राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर शानदार 44 रन की पारी खेली।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

कोच द्रविड़ की बात मान कर Rahul tripathi ने बचाई अपनी जगह

न्यूज़ीलैड के खिलाफ आखरी t20 मैच में भारत को काफी बड़ी जीत हासिल हुए है जिसका श्रेय टॉप आर्डर बल्लेबाज़ ईशान किशन को छोड़ कर शुभमन गिल और Rahul tripathi ने शानदार पारी खेली थी। ओपनर शुभमन गिल ने t20 का पहला शतक जड़ा था वही राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रन बनाया था जिसमे इनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब था।

मैच खत्म होने के बाद Rahul tripathi ने अपनी पारी के बारे में बात करि और कहा मै और खुश होता अगर में और रन बना पता मुझे rahul dravid सर और बाकि लोगो ने कहा वैसे ही खेलो जैसा खेलते आये हो और पहले छह ओवर में फ़ायदा उठाने की कोशिश करना और मैंने वही करने की कोशिश करी पहले के ओवर में फ़ायदा उठाने की और वो कामयाब भी हो गया।

आपको बता दू भारत की तरफ से ओपनिंग करने ishan kishan और शुबमान गिल आये थे लेकिन ईशान जल्द ही पवेलियम चले गए थे जिसके बाद Rahul tripathi तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये थे इन्होने कुल 22 गेंद में 44 रन बनाये राहुल ने अपनी इस पारी की मदद से 4 चोक और 3 छक्के लगाए जिसमे इनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब गया था।

read more about other sources : कोच द्रविड़ की बात मान कर rahul tripathi ने बचाई अपनी जगह

Leave a Comment