7 साल की उम्र में पिता के निधन के बाद jasprit bumrah की क्रिकेट में सफलता की कहानी किसने किया सपोर्ट कौन है उनकी पत्नी।

jasprit bumrah ने 7 साल की उम्र में खोया पिता को

भारतीय टीम की सबसे शानदार गेंदबाज़ी करने वाले jasprit bumrah ने बचपन से ही काफी मुश्किलों का सामना करा है इन्होने क्रिकेट में अपना नाम बनाने के लिए बहोत मेहनत करी है। जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 december 1993 में अहमदबाद के सिख परिवार में हुआ था।

jasprit bumrah मध्यवर्ग परिवार से बिलोंग करते थे। बुमराह ने क्रिकेट बनने के लिए कड़ी मेहनत करी है औऱ आज इस मुकाम पर पहुंच चुके है जहा पर टीम इंडिया में उन्हें पक्की जगह मिली हुए है औऱ हर बार शानदार गेंदबाज़ी करी है।

jasprit bumrah के परिवार की बात करते है तो इनके परिवार में कुल चार सदस्य थे। इनके पिता का नाम जसवीर सिंह बुमराह है जो एक नेक दिल इंसान थे। यह एक बिज़नेस मैन थे जो केमिकल फैक्ट्री चलाया करते थे। जसप्रीत बुमराह केवल 7 साल के थे जब इनके पिता का देहांत हो गया था।

jasprit bumrah की माता का नाम दलजीत बुमराह है जो अहमदाबाद के हाई स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्य कर रही है। बुमराह की एक बड़ी बहन है जिनका नाम जुहिका कौर है। बुमराह के पिता के देहांत के बाद इनके पुरे परिवार का भार इनकी माता के कंधो पर आ गया था औऱ इनकी माता ने ही बुमराह को क्रिकेटर बनने में मदद करी है।

jasprit bumrah की माता हाई स्कूल के प्रिंसिपल के पद पर थी इसके बावजूद भी इन्हे पढाई का ज़यादा शोक नहीं था इन्हे क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी। बुमराह को क्रिकेट का काफी जूनून था औऱ इन्होने जूनून को शोक बना लिया औऱ उस मुकाम को हासिल करने के लिए अपनी जी जान लगा दी थी।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

jasprit bumrah ने अपने गेंदबाज़ी पर काफी अच्छी पकड़ बना रखी थी इन्हे गुजरात अंडर 19 में डेब्यू करने का मौका मिला औऱ इन्होने उस मोके को जाने नहीं दिया औऱ अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से पहले मैच में कुल 7 विकेट चटकाए थे। बुमराह को ऐसे कई मोके मिले जिसमे उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन दिया औऱ उनकी टीम इंडिया में खेलने की तमन्ना धीरे धीरे साकार होती गयी।

jasprit bumrah ने लगभग सभी फॉर्मेट में अपना बेस्ट दिया है इनको पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया में खेलने का मौका 23 जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था।उसी महीने 26 जनवरी 2016 में उन्हें t20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेलें का मौका मिला था।

jaspret bumrah ने दोनों फॉर्मेट वनडे औऱ t20 में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमे बाद उन्हें 8 जनवरी 2018 में टेस्ट फॉर्मेट कैप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था।इसके बाद तो इन्हे ऐसे कई मोके मिले जहा पर इन्होने अपना जलवा दिखाया औऱ सबकी पहली पसंद बन गए।

jaspret bumrah के करियर में उनकी पत्नी का भी अहम् किरदार है जिन्होंने उनका हमेशा साथ दिया है। जसप्रीत और संजना गणेशन की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। इनकी पहली मुलाकात आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान हुए थी। उस समय संजना प्रोजेक्टर के तोर पर मैच को कवर कर रही थी।

उस समय jaspret bumrah or sanjana एक दूसरे को अच्छे से नहीं जानते थे लेकिन जैसे जैसे मैच के दौरान मिलते गए इनकी मुलाकात होती रही और इनके बीच दोस्ती हो गयी और दोस्ती प्यार में बदल गयी थी।

दोनों ने एक दूसरे के साथ दो साल तक डेट किया और शादी करने का फैसला लिया लिया और इन्होने साल 2021 में गोवा में अपने परिवार वालो की मंजूरी से एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए |

read more about other sources : पिता के निधन के बाद जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट में सफलता 

Leave a Comment