ind vs nz t20 series : न्यूज़ीलैण्ड टीम के स्पिनर्स को क्यों नहीं खेल पा रहे भारतीय पूर्व बल्लेबाज़ wasim jaffer ने दिया बड़ा बयान।

ind vs nz t20 सीरीज

आपको पता ही है की भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच वनडे सीरीज ख़त्म हो चुकी है जिसमे भारतीय टीम ने कीवी टीम को क्लीन स्वीफ 3 – 0 से हार का सामना करवाया था। अब भारत न्यूज़ीलैण्ड के बीच t20 सीरीज खेला जा रहा है। जिसमे भारतीय टीम का नेतृत्व कप्तान हार्दिक पंड्या कर रहे है।

दोनों टीम के बीच तीन t20 खेला जायेगा जिसमे पहले मैच में भारत को कीवी टीम से 21 रन से हार मिली थी वही दूसरे मैच में भारत ने कीवी टीम को 6 विकेट से हराया था। जिसके बाद से दोनों टीम बराबरी पर आ चुकी है भारत और न्यूज़ीलैण्ड का आखिरी मैच 1 फरवरी को खेला जायेगा।

लेकिन इसी बीच भारत की पुराणी खामिया दुबारा से उभर के सामने आ रहे है। भारतीय बल्लेबाज़ कीवी स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे है जिसके ऊपर भारत के पूर्व क्रिकेटर wasim jaffer ने अपना बयान दिया है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

कीवी स्पिनर्स को नहीं खेल पाना चिंता का विषय – wasim jaffer

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच t20 सीरीज में भारत और न्यूज़ीलैण्ड दोनों ही टीम की दूसरे मैच में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। खास कर भारत के बल्लेबाज़ी कीवी के स्पिनर्स के सामने टिक नहीं पा रहे है। खासकर ओपनर shubman gill , ईशान किशन , राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को कीवी के स्पिनर्स ने काफी परेशां किया है और उन्हें जल्द ही पवेलियम भेज देते है।

कीवी स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज़ नहीं टिक पा रहे है। पूर्व खिलाडी wasim jaffer ने इंटरव्यू के दौरान इसके ऊपर बात करि है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा जब हम खेलते थे तब हमे पूरा स्पैल खेलने के लिए कहा जाता था। लेकिन t20 में आप ऐसा नई खेल सकते है इनके कुछ अलग नियम कानून होते है।

wasim jaffer ने आगे कहा भारतीय स्पिनर्स भी हमारे समय के स्पिनर्स को नहीं खेल पाते है। और यह एक भारत के लिए चिंता का विषय ह। सभी तेज़ गेंदबाज़ पर ज़यादा ध्यान देते है और प्रैक्टिस के दौरान भी उन्हें स्पिनर्स खेलने का मौका नहीं मिलता है।

read more about other sources : https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/wasim-jaffer-explains-why-indian-batters-not-play-spin-india-vs-new-zealand-t20-series-team-india-tspo-1626748-2023-01-31

Leave a Comment