IND Vs NZ 1St t20 match
दरअसल आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज भारतीय समयानुसार 7:30 बजे रांची में खेला जाएगा ।
आपको बता दूं कि भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था इससे team india का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और भारतीय टीम चाहेंगे की वनडे की तरह T20 में अच्छा प्रदर्शन करें ।
आपको बता दूं कि team india इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी युवा टीम उतार रही है जिसमें नए खिलाड़ी के रूप में मुकेश कुमार और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।
आपको बता दूं कि team india के युवा बल्लेबाज और गेंदबाज शिवम मावी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले T20 मैच में मौका मिलने का पूरा संभावना है क्योंकि वह केवल गेंदबाजी से नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
team india की क्या रहेगी संभावित प्लेइंग इलेवन
दरअसल आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आज team india की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह से रह सकता है।
शुभ्मन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
read more about other sources: https://www.jagran.com/cricket/headlines-ind-vs-nz-1st-t20-match-hardik-pandya-mitchell-santner-team-india-predicted-playing-xi-shubman-gill-and-ishan-kishan-may-do-opening-23310146.html