ind vs nz : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ आखिरी t20 मैच में फिर दिखा umran malik की रफ़्तार का कहर गोली की स्पीड से आयी गेंद।

ind vs nz 3rd t20 मैच

भारत और न्यूज़ीलैड के बीच आखिरी t20 मैच बहोत शानदार हुआ। दोनों टीम के लिए यह मैच काफी हम था क्युकी दोनों ही टीम 1 – 1 की बराबरी पर थी और आखिरी मैच निर्णायिक होने वाला था जिसमे भारत की टीम ने बाज़ी मार ली।

भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया जो उन्हें लिए सही साबित हुआ। भारत ने अपनी लय नहीं छोड़ी और कीवी को 20 ओवर में 234 रन का लक्ष्य दिया।

भारत की तरफ से ओपनर युवा खिलाडी शुभमण गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली और कीवी को बड़ा लक्ष्य दिया। इस बार सिर्फ भारत के बल्लेबाज़ी ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ी भी काफी शानदार थी।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

गोली की स्पीड से चली umran malik की गेंद

आपको बता दू भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी करि और 234 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 66 रन पर ऑल आउट हो गयी थी और भारत को इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई। भारत ने कीवी को 168 रन से हराया जो उनके लिए काफी शर्म की बात थी।

कीवी टीम भारत के गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पा रही थी। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 16 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाई। इनके अलावा शिवम् मावि , umran malik , अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ो ने दो दो विकेट लिए।

umran malik की गेंदबाज़ी की रफ़्तार काफी तेज़ होती है और कीवी के बल्लेबाज़ों के सामने भी उन्होंने अपनी रफ़्तार नहीं छोड़ी और गोली की तरह गेंदबाज़ी करी। उमरान ने 2 .1 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट चटकायी जो काफी तेज़ गेंद थी।

लेकिन umran malik ने जिस अंदाज़ से कीवी के मिचेल ब्रेसवेल का विकेट चटकाया था वो काफी शानदार था। उमरान ने 5th ओवर के तीसरे बॉल पर ब्रेसवेल को पवेलियम भेज दिया।

ब्रेसवेल के सामने काफी तेज़ी से umran malik ने गेंदबाज़ी करी और उन्हें आउट करने के लिए मलिक ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी जिसके सामने ब्रेसवेल टिक नहीं पाए और सीधा बोल्ड हो कर पवेलियम वापस चले गए।

आईपीएल के फ्रैंचाइज sunrisers hydrabad की टीम ने umran malik की गेंदबाज़ी की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है |

read more latest update : गोली की स्पीड से चली उमरान मालिक की गेंद

Leave a Comment