IND Vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ खराब गेंदबाजी को लेकर अर्शदीप पर भड़के हार्दिक पांड्या(hardik pandya)? गुस्से में नजर।

IND Vs SRI 2nd T20:

दरअसल आपको बता दूंगी कि भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे में एमसी ग्राउंड पर खेला गया जिसमें पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या(hardik pandya)  ने लिया।

जो बिल्कुल गलत साबित हुआ क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रन बना डाले जो 2020 के लिए हादसे एक विशाल स्कोर माना जा सकता है।

वैसे भारतीय टीम के गेंदबाज भी कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए उनकी तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप और साथी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए क्योंकि उन्होंने सिर्फ रन लुटाया और विकेट चटकाने के नाकाम रहे नाकाम रहे।

read more for latest update : https://cricketerbio.com/

शर्म से मुंह ढक लिया hardik pandya 

इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या(hardik pandya)  ने जब देखा कि हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब दिख रहा है तभी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की, दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर सभी की निगाहें टिकी थी।

दरअसल अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ खराब गेंदबाजी के साथ-साथ इन्होंने नोबेल भी डालना शुरू कर दिया था जिसको लेकर हार्दिक पांड्या(hardik pandya)  अपनी नाराजगी जाहिर की।

हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी को देखकर शर्म से मुंह तक ढक लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो में दिख रहा है कि हार्दिक पांड्या जब अर्शदीप सिंह नोबॉल डाल रहे थे उस टाइम अपना मुंह से ढक लिया था।

read more about with other sources : https://www.abplive.com/sports/cricket/india-vs-sri-lanka-captain-hardik-pandya-said-no-ball-is-crime-in-any-format-2300799

 

 

Leave a Comment