IND Vs SRI: श्रीलंका(shrilanka) के खिलाफ भारतीय टीम की हार, नहीं काम आई सूर्या और अक्षर की धमाकेदार पारी।

IND Vs SRI 2nd T20:

दरअसल दरअसल आपको बता दूं कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा T20 मैच का आगाज मुंबई के पुणे में एमसी ग्राउंड पर हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।

श्रीलंका टीम(shrilanka) का शुरुआत काफी मजबूत स्थिति में देखने को मिल रहा था क्योंकि उनके सभी बल्लेबाज अच्छे परफॉर्मेंस  में नजर आ रहे थे।

आपको बता दूं कि दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला जिसमें कुसल मेंडिस और कप्तान दसून सनक की धमाकेदार अर्धशतक पारी देखने को मिला।

read more for latest update : https://cricketerbio.com/

सीरीज में 1-1 से बराबरी

जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम(shrilanka) ने मैच में  पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए और भारत के सामने 207 रन का लक्ष्य दिया।

भारतीय टीम की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को नहीं मिला आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह अपने पहले ही ओवर में 3 no ball डालें जिससे श्रीलंकाई बल्लेबाज का और मनोबल बढ़ गया और भारत के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा कर पाया । जिसके जवाब में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए।

मात्र 190 रन पर सिमट गई जिसके कारण सीरीज में श्रीलंका टीम(shrilanka) एक-एक से बराबरी पर समाप्त हुआ अब देखना है कि अब देखना है कि सीरीज का तीसरा मैच कौन जीता है और कौन सीरीज जीता है।

read more about with other sources : https://www.prabhatkhabar.com/live/sports-india-vs-sri-lanka-2nd-t20-cricket-match-today-ind-vs-sl-live-score-maharashtra-cricket-association-stadium-pune-jst

 

 

 

Leave a Comment