ind vs pak asia cup2023 : ACC का बयान भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद एशिया कप पर बोले ACC के अध्यक्ष।

इंडिया VS पाकिस्तान एशिया कप २०२३

एशिया कप २०२३ इस साल पाकिस्तान में होने जा रहे है जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच में काफी समय से विवाद छिड़ा हुआ है जिसका सुझाव अब आ गया है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल(ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने इस साल एशिया कप का शेड्यूल और अगले दो साल का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल को ले कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नाज़िम सेठी ने नाराज़गी जताई थी और जय शाह को ट्वीट किया है।

नाज़िम शाह का कहना है की एशिया कप का शेड्यूल तय कर लिया गया है हमे इसमें शामिल नहीं किया है हालाँकि इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में की जा रही है इसका जवाब(ACC) ने भी ट्वीट करके दिया है।

read more for latest update : https://cricketerbio.com/

ACC ने नाज़िम सेठी को दिया जवाब

नसीम सेठी के ट्वीट का जवाब (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने भी अपने सोशल मीडिया से ट्वीट करके जवाब दिया है और नाज़िम सेठी का मुँह बंद कर दिया है।

ACC ने अपने जवाब में कहा की खबर सामने आ रहे है की पीसीबी के अध्यक्ष नाजिम सेठी ने कहा है की ACC  के अध्यक्ष एकतरफा फैसला लेते है इसके जानकारी में बात दे की ACC के बोर्ड ने एक निर्धारिक प्रोसेस के अनुसार की सारे फैसले लिए है यहाँ पर कोई भी एकतरफा बात नहीं है।

उन्होंने कहा की कैलेंडर को ले कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सभी सदस्यों को ईमेल करके सूचित किया गया है। इसके बाद काफी सदस्यो का सुझाव आया था लेकिन पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से कुछ जवाब नहीं आया था तो यह इल्जाम सही नहीं है।

read more about with other sources : https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/india-vs-pakistan-asian-cricket-council-acc-jay-shah-on-pcb-chairman-najam-sethi-for-asia-cup-2023-tspo-1609930-2023-01-06

Leave a Comment