IND Vs NZ 3Rd T20 match
दरअसल आपको बता दूं कि भारत की टीम ने न्यूजीलैंड को T20 सीरीज हरा दिया है। आपको बता दूं कि सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद में खेला गया जिसमें indian team ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया है और भारतीय टीम ने यह अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।
आपको बता दूं किindian team ने T20 इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर दिया है उन्होंने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद T20 मैच में 168 रन से हराकर टी-20 मैच में भारत की सबसे बड़ी जीत है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
तीसरे T20 मैच में indian team गेंदबाज चमके
indian team ने पहले बल्लेबाज़ी करने काफी अच्छे रन बनान लिए थे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम को 235 रन का टारगेट मिला था लेकिन मेहमान टीम 12.1 ओवर में 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 रन देकर चार विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम आदि ने दो-दो विकेट लिए भारत की तरफ से सभी तेज गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया था ।
आपको बता दूं कि इससे पहले indian team ने पहला मैच रांची में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था उसके बाद दूसरा मैच जो लखनऊ में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
आपको बता दूं कि indian team की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने भी बहुत बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 गेंद पर 44 रन की धमाकेदार पारी खेली वही shubman gill ने 63 गेंद पर 126 रन की आतिशी पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 234 रन बना पाए और न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे।
read more about other sources : आखरी मैच में भारत के गेंदबाज़ो का जलवा