न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में india के छूटे पसीने मैच हारते हारते बचे।

IND Vs NZ 2nd T20 match

दरअसल आपको बता दूं कि india vs new zealand के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबला जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया।

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटर ने टॉस  जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ उनके कोई भी बल्लेबाज 20 रन से अधिक का आंकड़ा पार नहीं कर सका और उनकी पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 99 रन ही बना पाए।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

india को जीत के लिए करना पड़ा संघर्ष 

भारतीय टीम के लिए लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन भारतीय टीम को भी लक्ष्य पूरा करने में पसीने छूट गए| india की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही।

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर पाए india की स्थिति अच्छी नहीं रही लग रहा था कि भारतीय टीम की नैया डूब जाएगी और भारत दूसरा T20 मुकाबला भी हार जाएगा।

india की तरफ से सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पिच पर अंतिम तक डटे रहे और 1 गेंद शेष रहते हुए या मुकाबला भारत के नाम कर दिया इसके साथ ही भारतीय टीम श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली।

read more about other sources: https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/india-vs-new-zealand-2nd-t20-match-report-lucknow-suryakumar-yadav-last-over-of-match-ind-nz-series-tspo-1625979-2023-01-29

 

Leave a Comment