टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज murali vijay ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास |

 murali vijay ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

आपको बता दूं कि भारतीय टीम के पूर्व इस सलामी बल्लेबाज murali vijay ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है मुरली विजय ने अपने संन्यास का ऐलान ट्वीट के जरिए किया है। 

भारतीय टीम के हिस्सा murali vijay कुल 61 टेस्ट मैच और 17 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं | मुरली विजय ने अपना पहला टेस्ट मैच 6 नवंबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2018 में खेला था और इसके बाद वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

 murali vijay अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखेंगे

आपको बता दूं कि murali vijay भारतीय टीम के लिए 105 टेस्ट पारी में 3982 रन बनाएं उनके खाते में 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।  भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ने केवल 17 वनडे इंटरनेशनल मैच में कुल 339 रन ही बनाए।

murali vijay ने कहा है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं लेकिन क्रिकेट जगत में नए मौके आएंगे मुरली विजय ने कहा कि वह आगे भी क्रिकेट में खुद को चैलेंज करते रहेंगे |

मुरली ने आगे कहा कि उनका मानना है क्रिकेट के तौर पर उनके लिए सफर की शुरुआत होगी मुरली विजय ने अपने एक बयान में लिखा है कि वह 2002 से 2018 तक का समय अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिताया है।

murali vijay भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन चेन्नई सुपर किंग और सिम लास्ट सेमिनार का शुक्रिया अदा किया इसके अलावा उन्होंने अपने सभी साथी खिलाड़ियों और कोचों को शुक्रिया अदा कहा।

read more about other sources : मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

 

 

 

 

Leave a Comment