भारत के आलराउंडर सिर्फ एक कान से सुन पाते है washington sundar का क्रिकेट से पुराना रिश्ता।

भारत टीम के आल राउंडर washington sundar काफी सुर्खियों में है इस तरह से उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ बल्लेबाज़ी और गेंबड़ाजी करी है तब से काफी सुर्खिया बटोर रहे है उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहले t20 मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही करी थी |

washington sundar ने केवल 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और गेंदबाज़ी में भी उन्होंने दो विकेट चटकायी थी जिसके बाद से वो काफी सुर्खियों में आ गए है।

लेकिन टीम इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है ऐसे बहोत से शानदार खिलाडी है जिन्हे भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पता है और अगर मिलता भी है तो काफी कम मिलता है।ऐसे ही washington sundar को भी भारतीय टीम में सेलेक्टेड होने में काफी संघर्ष करना पड़ा था और उन्हें अभी भी करना पड़ता है।

आपको बता दे की washington sundar का क्रिकेट से पुराना रिश्ता है उनके पिता मणि सुन्दर रणजी खिलाडी रह चुके है और अब वो एक क्रिकेट क्लब चलाते है। इतना ही नहीं सुन्दर की बड़ी बहन शैलजा सुंदर भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुकी है। इसका अर्थ यह हुआ की सुंदर को क्रिकेट का हुनर विरासत में मिला है।

उनके पिता बचपन से ही washington sundar को क्रिकेटर बनाना चाहते थे और उन्हें बचपन से प्रति क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करते आये है। लेकिन बचपन में ही सुन्दर के परिवार को उनके एक बीमारी के बारे में पता चला तो पूरा परिवार हताश हो गए थे लेकिन सुन्दर ने अपनी होप नहीं छोड़ी और क्रिकेट पर पूरा ध्यान दिया।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

सिर्फ एक कान से सुनते है washington sundar

washington sundar जब 4 साल के थे तब उनके परिवार को पता चला की सुन्दर केवल एक कान से ही सुन सकते है एक कान से उनको सुनाई नहीं पड़ता है। सुन्दर का परिवार काफी चिंचित हो गए थे और बड़े अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे लेकिन इलाज का कोई फ़ायदा नहीं हुआ और वो आज तक ठीक नहीं हो पाए है।

washington sundar को इसकी वजह से काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी सुंदर ने अपनी कमजोरी को अपने सपने पर हावी नहीं होने दिया और मेहनत करने से कभी भी पीछे नहीं हुए।

एक कान से न सुनने के बीमारी के बारे में washington sundar ने इस बात की खबर खुद एक इंटरव्यू के दौरान दिया था जिसमे उन्होंने बताया था की उन्हें मैच के दौरान इसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

washington sundar को सभी खिलाड़ियों के साथ कोर्डिनेट करने में दिक्कत होती है। लेकिन इस कमजोरी की वजह से किसी भी खिलाडी ने कुछ नहीं बोला है हमेशा साथ दिया है।

read more about other sources : https://hindi.news18.com/news/sports/cricket-washington-sundar-a-player-with-only-one-ear-who-did-not-let-weakness-dominate-now-created-a-buzz-in-new-zealand-4977367.html

Leave a Comment