Kieron Pollard और उनकी परिवार की अनदेखी तस्वीर हद से ज़यादा बोल्ड है पोलार्ड की पत्नी जेन्ना अली ।

वेस्टइंडीज के महान पूर्व बल्लेबाज़ कीरोन एड्रियन पोलार्ड, जिसे आमतौर पर Kieron Pollard के नाम से जाना जाता है। इन्होने वेस्टइंडीज के लिए तीनो फॉर्मेट में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

Kieron Pollard काफी शक्तिशाली और अपनी बेहतरीन कप्तानी और ताबड़तोड़ आईटी और फील्डिंग के लिए काफी जाने जाते है। इन्हे सामने सभी टीम घुटने टेक देती है क्रिकेट के जगत में इनका काफी बोलबाला है।

Kieron Pollard ने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसके बाद वो वेस्टइंडीज टीम के लिए एक अहम् हिस्सा बन गए थे। इन्हे वेस्टइंडीज टीम की डेढ़ की हड्डी माना जाता है जिनकी वजह से वेस्टइंडीज टीम इतनी शक्तिशाली बन कर उभरी।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

Kieron Pollard सबसे जल्दी रन बनाने के लिए जाने जाते है इन्हे कई बार प्लेयर ऑफ दा ईयर भी चुना गया है। इन्हे 2008 में ओडीआई में प्लेयर ऑफ़ दा ईयर चुना गया उसके बाद उन्हें 2010 में t20 प्लेयर ऑफ़ दा ईयर चुना गया।

ऐसा माना जाता है की क्रिकेट जगत में Kieron Pollard के परिवार का काफी हाथ है इनके परिवार ने इन्हे काफी प्रोत्साहित करा है तब जा कर वो इतने महान क्रिकेटर बने है। इन्हे बचपन से ही क्रिकेट में काफी रूचि थी क्रिकेट के प्रति रूचि देख कर उनके परिवार ने उनका काफी समर्थन किया था।

Kieron Pollard की लव लाइफ के बारे में बात करे तो उनके लव लाइफ की वजह से भी वो काफी चर्चे में रहे है। उनकी वाइफ जेन्ना अली काफी खूबसूरत है। जेन्नी एक बिज़नेस वीमेन है जिनकी काफी बड़ी बड़ी कंपनी है। यह अपने पति पोलार्ड के हर मैच को देखने आया करती है।

Kieron Pollard और जेन्ना की पहली मुलाकात भी एक मैच के दौरान ही हुई थी और वह से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गयी। दोनों एक दूसरे के साथ लगभग 7 साल तक डेट किया था और उसके बाद 2012 में दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बांध गए थे।

Kieron Pollard और jenna ali अब माता पिता बन चुके है इनका एक बीटा भी है जिनका नाम केडेन पोलार्ड है। पोलर और उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है दोनों ही अपने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते है।

Kieron Pollard अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपना लगभग सारा वक्त अपने परिवार को देते है वो यह पारिवारिक व्यक्ति है जो अपने परिवार से काफी प्यार करते है।

read more about other sources : https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/kieron-pollard-is-very-caring-and-romantic-in-his-personal-life

Leave a Comment