ऋषभ पंत की जगह कप्तानी कर सकते हैं devid warner
दरअसल आपको बता दूं कि दुनिया की सबसे पसंदीदा लीग इंडियन प्रीमियर लीग है इसका आगाज हो चुका है लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी ऋषभ पंत बाहर रहेंगे।
आप सभी लोग भली भांति जानते होंगे कि ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गए हैं उनकी स्थिति ठीक-ठाक नहीं बताया जा रहा है उम्मीद है कि करीब छह महीनों के बाद ऋषभ पंत फिर से क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
इधर मार्च-अप्रैल महीने में भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो जाएगा ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन कर सकता है।
ऋषभ के चोटिल होने की वजह से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की उनकी जगह कप्तानी ऑस्ट्रेलिया टीम के devid warnerसंभल सकते है। अभी तक इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुए है।
read more for latest update: https://cricketerbio.com/
दूसरा विकल्प भी हो सकता हैं सरफराज खान
ऐसे में सभी लोगों के मन में यह बात चल रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स में कप्तानी करने की नौबत शायद devid warner को दिया जाएगा लेकिन एक खबर है कि अगला मैच में सरफराज खान विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी ऐसे में किसे विकल्प चुना जाएगा।
लेकिन बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज devid warner इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल का मैनेजमेंट कुछ दिनों में कप्तानी को लेकर विद्वानों से बातचीत भी कर सकता है वहीं खबर यह भी बताया जा रहा है कि sarfaraz khan विकल्प के रूप में बन सकते है।
read more about with other sources : https://www.jagran.com/cricket/headlines-david-warner-could-be-delhi-capitals-captain-for-ipl2023-23285262.html