rinku singh के लिए आईपीएल खेलना आसान नहीं
यूपी के अलीगढ़ में 12 अक्टूबर 1997 को जन्मे Rinku singh का क्रिकेट करियर काफी मुश्किल भरा रहा है। उनके पिता गैस सिलिंडर डिलीवर करने का काम करते थे। रिंकू को बचपन से ही क्रिकेट खेलना का काफी शोक था लेकिन घर की आर्थिक स्तिथि खरब होने की वजह से उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और साफ़ सफाई का काम करना शुरू कर दिया था।
Rinku singh ने आर्थिक स्तिथि खरब होने की वजह से पढाई बीच में छोड़ दिया था और वो केवल 9th तक ही पढ़े है इसलिए उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है जिसकी वजह से उन्होंने साफ़ सफाई का काम करना शुरू कर दिया था।
आपको बता दू की आईपीएल इंडिया का सबसे पसंदी लीग है। जिसका इंतज़ार भारतीय टीम और दर्शक बेसब्री से करते है। आईपीएल एक ऐसा लीग है जिसका युवाओ को काफी इंतज़ार होता है क्युकी इस लीग ने कई सारे खिलाड़ियों की जिंदगी बदली है। घरेली मैदान में खेलने वाले खिलाडी के लिए आईपीएल में अपना प्रदर्शन का एक अहम् मौका माना जाता है।
ऐसे कई खिलाडी है जिन्होंने अपना नाम आईपीएल में कमाया है ऐसे ही एक खिलाडी Rinku singh है जिसको शायद बहोत कम लोग जानते होंगे और ना ही कभी नाम सुना होगा। लेकिन इनको अब आईपीएल का स्टार के नाम से जाना जाता है। इस खिलाडी ने अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और टैलेंट से आईपीएल में सबको प्रभावित कर दिया है।
read more latest update: https://cricketerbio.com/
अलीगढ ने निकलकर आईपीएल स्टार बने Rinku singh
आपको बता दू की Rinku singh के लिए आईपीएल में अपनी जगह में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था उनहोने कई सारे छोटे मैच खेले है जिसमे उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। रिंकू ने दिल्ली में खेले गए टूर्नामेंट में मैन ऑफ दा मैच चुना गया था और उन्हें इनाम के तोर पर एक बाइक मिले थी।
Rinku singh की आईपीएल के बात करे तो रिंकू सिंह काे सबसे पहले 2017 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स के द्वारा 10 लाख रुपए में खरीदा गया था लेकिन मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।इसके बाद उन्हें kkr के द्वारा 2018 में चुना गया था और इस साल उन्हें चार बार खेलने का मौका मिला था।
अभी तक Rinku singh kolkata knite riders के पास ही है और उन्होंने इनके साथ कई सारे मैच खेले है लेकिन 2021 में चोटिल होने की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे लेकिन 2022 में उन पर दुबारा से बोली लगायी गयी और kkr ने उन्हें 50 लाख में दुबारा से अपनी टीम में वापिस ले लिया।
इतना ही नहीं उन्हें मैच में खेलने का मौका भी दिया गया और अपनी बेहतरीन पर्दशन की वजह से उन्हें सीरीज में मैन ऑफ दा मैच का ख़िताब भी दिया गया था।
read more about other sources: https://hindi.news18.com/news/sports/cricket-ipl-2022-rinku-singh-got-player-of-the-match-award-for-the-1st-time-in-ipl-shah-rukh-khan-4229999.html