रणजी ट्रॉफी 2023 सेमीफइनल मैच
दरअसल आपको बता दूं कि रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल मैच चल रहा है और अभी सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक और सौराष्ट्र आमने-सामने हैं।
कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है इसी बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं mayank aggarwal ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ शतक जमा दिए हैं।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे mayank aggarwal ने 215 गेंदों में शतक जड़ा उन्होंने अपनी टीम को शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया इस शतक के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का भी दावा ठोका है।
आपको बता दूं कि रणजी ट्रॉफी के तहत बेंगलुरु में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक और सौराष्ट्र टीम आमने-सामने यह मैच खेल रही है कर्नाटक की 79 वर्ग का खेल समाप्त होने तक पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं
read more latest news : https://cricketerbio.com/
रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफmayank aggarwal का शानदार शतक
वही टीम के कप्तान mayank aggarwal शतक पारी खेली है उन्होंने 110 रन की शानदार शतक पारी खेली । जिनमें जिनमें 11 चौके और 1 छक्के शामिल थे उन्होंने 246 गेंद का सामना किया |
आपको बता दूं कि इस शतक को ठोक कर mayank aggarwal ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का दावा ठोका है आपको बता दूं कि मयंक अगवाल भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे हैं और वह अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे जिसमें उन्होंने मात्र 22 रन बनाए थे आपको बता दूं कि मयंक अग्रवाल का टेस्ट कैरियर 21 मैच खेलते हुए 1488 रन बनाए हैं।
read more about other sources : रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने लगाया शतक टीम में वापसी का किया दावा