newzealand ने रचा इतिहास पाकिस्तान को अपने ही घर में 54 साल के बाद हराया सीरीज।

PAk vs NZ 3nd ODI match

जरा साल आपको बता दूं कि pakistan और newzealand के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कराची में खेला गया यह मुकाबला दोनों टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि दोनों टीम ने पहले अपने 11 मुकाबला जीतकर बराबरी पर था।

दरअसल आपको बता दूं कि पाकिस्तान टीम का भी खराब दौर चल रहा है पाकिस्तान के कमान अभी बाबर आजम के हाथ में है और उनका टीम अभी अपनी सरजमीन पर कई सीरीज में मात खा रही है जिनके जिनके बाद उनके कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

 तीसरे वनडे मैच में कप्तान विलियमसन और ग्लेन फिल्लिप्स का शानदार अर्धशतक पारी

आपको बता दूं कि कराची मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 280 रन का  लक्ष्य newzealand  के सामने रखा जिसमें पाकिस्तान की ओर से फखर जमाल ने बेहतरीन शतक लगाए और मोहम्मद रिजवान ने शानदार ताबड़तोड़ पारी खेली।

इसके बाद newzealand टीम ने बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर यह लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और श्रृंखला से अजय बढ़त बना ली और और सीरीज अपने नाम कर ली

आपको बता दूं कि newzealand टीम ने यह कारनामा करने में लगभग 54 साल का समय लगा दिया आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड के तरफ से मैच के हीरो रहे ग्लेन फिल्लिप्स जिन्होंने मात्र 40 गेंद में 63 रन ताबड़तोड़ पारी खेली जिनमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने भी 68 गेंद  में 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

read more about other sources: https://www.jagran.com/cricket/headlines-pak-vs-nz-odi-series-new-zealand-won-their-first-ever-odi-series-in-pakistan-after-54-years-babar-azam-lost-series-2329

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment