shadab khan ने हेड कोच की बेटी से किया निकाह
दरअसल आपको बता दूं कि पाकिस्तान टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर shadab khan ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ी अपडेट सुनाई है जी हां आपको बता दूं कि यह खबर बिल्कुल सच है।
आपको बता दूं कि shadab khan पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर है और यह पाकिस्तान टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी करते हैं हाल ही में इन्होंने पाकिस्तान टीम के हेड कोच सकलेन मुश्ताक की बेटी से निकाह कर लिया है।
आपको बता दूं कि shadab khan अपनी शादी को लेकर कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है क्योंकि उनकी पत्नी निशता चाहती थी लेकिन शदाब खान अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
read more latest update: https://cricketerbio.com/
shadab khan ने ट्वीट कर दी जानकारी
कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपना बयान दिया है उन्होंने बताया है कि अगर दिलचस्पी हो तो वह फैंस की सलामी को एक्सेप्ट कर लेंगे।
अपने टि्वटर अकउंट के जरिए shadab khan ने जानकारी दी है उन्होंने लिखा है अल हमदुलिल्ला अजमेर आने का था यह मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा दिन है और हमारी जिंदगी का एक बहुत शुरुआती पारी प्रारंभ हुई है।
आगे shadab khan ने लिखा कि मेरी और पसंद और मेरी पत्नी है तथा मेरे परिवार की पसंद को आप सभी लोग जरूर स्वीकार करें और सभी अपना प्यार जरूर दें और यदि आप सलामी भेजना चाहते हैं तो मैं अपना अकाउंट नंबर भेज दूंगा।
read more about other sources: https://www.jagran.com/cricket/headlines-shadab-khan-ties-the-knot-with-saqlain-mushtaq-daughter-and-send-hilarious-message-to-fans-23307322.html
Alhamdulilah today was my Nikkah. It is a big day in my life and start of a new chapter. Please respect my choices and those my my wife’s and our families. Prayers and love for all pic.twitter.com/in7M7jIrRE
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) January 23, 2023