आईपीएल की फ्रैंचाइज़ी टीम में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले umran malik का करियर ग्राफ लगातार ही चढ़ता जा रहा है।इन्होने अपने तेज़ गेंदबाज़ से सबको प्रभावित भी किया है। यह बीएस अब आईपीएल में ही नहीं बल्कि भारत टीम के लिए खेलते है जिसका शानदार प्रदर्शन देते है।
आपको बता दू umran malik ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करी थी जिसके बाद उन्होंने भारत के तेज़ गेंदबाज़ बुमराह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था और भारतीय गेंदबाज़ो में सबसे तेज़ गेंदबाज़ बन गए थे।
लेकिन umran malik के इस रिकॉर्ड पर पाकिस्तान के नए गेंदबाज़ की नज़र पड़ी है और उमरान का रिकॉर्ड तोड़ने की बात करी है। पाकिस्तान के उभरते तेज गेंदबाज जमान खान ने एक बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलने वाले जमान ने उमरान से तुलना पर बड़ा बयान दिया है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
जमान खान ने umran malik की तुलना पर कही बड़ी बात
जमान खान ने पाकिस्तान में एक इंटरव्यू के दौरान umran malik के तेज़ गेंदबाज़ पर अपना बयान दिया है जिसमे सभी को शोक कर दिया है। उनका कहना है की वो इस साल पीएसएल के मैच में उमरान मालिक की तीज गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हालाँकि भी तक जनाम ने अभी तक पाकिस्तान टीम के लिए के भी मैच नहीं खेला है।
आपको बता दे जमान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए खेला नहीं है उन्होंने केवल सात लिस्ट A और 30 T20 मैच खेले है। वही अगर umran malik की बात करते है तो इन्होने भारत की टीम के लिए कई बार खेल रखा है। इन्होने भारत के लिए वनडे और t20 फॉर्मेट में हिस्सा ले रखा है और खेलने का भी मौका मिला है इस दौरान उन्होंने 24 विकेट्स भी चटकाए है।
read more about other sources : पाकिस्तान के नए गेंबदाज़ ने उमरान मालिक को लेकर करी बड़ी बात
“I will break the record of Umran Malik’s fastest ball in this Pakistan Super League edition In Shaa Allah,” Lahore Qalandars’ pacer Zaman Khan.
Interestingly, both Umran and Zaman are from Kashmir and their villages are few miles away. #HBLPSL8
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 5, 2023