Radha yadav : जुग्गी झोपड़ी में बिताया बचपन , क्रिकेटर बनने के लिए लोगो के सुने ताने , वीमेन आईपीएल में इस फ्रैंचाइज़ी टीम ने इनपर लुटाये लाखो रूपए।

Radha yadav भारतीय टीम की शानदार खिलाडी है जिन्होंने अपने बल्ले से सभी का धयान अपने और करवा लिया। एक साधारण घर से बिलोंग करने वाली राधा यादव का क्रिकेट बन्ना आसान नहीं था उन्होंने अपने सबसे को पूरा करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करा है और साथ ही लोगो के ताने भी सुने है लेकिन कभी भी हार नहीं मानी है और अपनी मेहनत से क्रिकेटर बनने का सामना पूरा किया।

Radha yadav का जन्म 21 अप्रैल 2000 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर के छोटे से जिले में हुआ है। इनका बचपन जुग्गी झोपड़ी में गुज़रा है भले ही यह गरीब परिवार से थी लेकिन इनके सपने बड़े थे जिसके लिए इन्होने कड़ी मेहनत करी है। राधा को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शोक था इन्होने 6 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

Radha yadav के पिता एक दूध की डेरी से जुड़े हुए थे और छोटा सा दुकान चलाते थे। राधा के परिवार की आर्थिक स्तिथि काफी खराब थी। एक छोटा सा दुकान और डेरी से इतने पैसे नहीं आ पाते थे जिससे उनके घर का पूरा खर्चा निकाल सकते ऐसे में राधा के क्रिकेट की फीस भरना काफी मुश्किल था।

Radha yadav के लिए एक क्रिकेटर बनना इतना आसान नहीं थे इनको समाज के ताने भी सुनने को मिलते थे लेकिन राधा के पिता ने इनका साथ कभी नहीं छोड़ा और हमेशा उनके साथ खड़े रहे। राधा को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता ने काफी मदद करी है। भले ही राधा के पिता परिवार की मूल सुविधाओं को पूरा नहीं कर पाते थे लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के सपनो को पूरा करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

Radha yadav को उनकी कड़ी मेहनत का फल भी मिला और उन्हें भारत महिला क्रिकेट टीम के साथ खेलने का मौका भी मिला। महज 18 साल की उम्र में ही बाएं हाथ की स्पिनर साल 2018 में भारतीय टीम के अंडर 19 में डेब्यू किया। इन्होने भारतीय टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन दे कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Radha yadavने अभी तक भारतीय महिला टीम के साथ केवल 1 वनडे मैच 64 t20 इंटरनेशनल मैच खेले है। बाएं हाथ की स्पिनर राधा ने अभी तक 64 t20 इंटरनेशनल मैच में 67 विकेट अपने नाम कर लिए है। इतना ही नहीं इन्होने टीम में बतौर स्पिनर गेंदबाज़ और शानदार फील्डिंग से अपनी पहचान लोगो में बनायीं है।

Radha yadav ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तो अपनी पहचान बना ली है लेकिन अब Women premier league में पहचान बनाने वाले है। आपको बता दू भारत महिला टीम की आल राउंडर राधा यादव को वीमेन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

read more about other sources : Radha Yadav का झुग्‍गी-झोपड़ी में बीता बचपन, क्रिकेट खेलने के लिए खूब बेले पापड़

Leave a Comment