Ranji Trophy : कर्नाटक बंगाल और एमपी ने बनाई सेमीफाइनल में जगह सौराष्ट्र और पंजाब के बीच होगा रोचक मुकाबला।

Ranji Trophy 2022 2023 झारखंड को बंगाल ने 9 विकेट से हराया

दरअसल आपको बता दूं कि ranji trophy के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल , कर्नाटक और एमपी ने अपने-अपने मैच में चौथे दिन ही जीत लिया लेकिन वहीं पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मैच का नतीजा आज भी खेला जायेगा।

आपको बता दूं कि Ranji Trophy में पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने एकतरफा जीत दर्ज हासिल की है बंगाल की गेंदबाजों ने झारखंड की पहली पारी महज 173 रन पर ही सिमट दी इसके बाद बंगाल ने अपनी पहली पारी में 328 रन ही बना पाए।

यहां पर बंगाल की पहली पारी के आधार पर 155 रन की लीड मिली थी इसके बाद झारखंड की दूसरी पारी भी सस्ते में सिमट गई झारखंड ने दूसरी पारी में महज 221 रन बनाकर आउट हो गए।

आपको बता दूं कि इस तरह बंगाल कुमार 67 रन का टारगेट मिला जिसे बंगाल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया बंगाल के गेंदबाज आकाशदीप ने 6 विकेट चटका कर दो बार मैन ऑफ दा मैच बने।

read more latest update :  https://cricketerbio.com/

Ranji Trophy में कर्नाटक की शानदार जीत

दरअसल आपको बता दूं ranji trophy के दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने उत्तराखंड को पारी और 281 रन के विशाल अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

आपको बता दूं कि कर्नाटक के गेंदबाज उत्तराखंड की पहली पारी को महज 116 रन पर ही सिमट दिया इसके बाद कर्नाटक की टीम ने टॉप और मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी की बदौलत पहली पारी में 606 रन बनाए।

इसके बाद पहली पारी के आधार पर 490 रन की लीड मिलने के बाद कर्नाटक ने उत्तराखंड की दूसरी पारी 209 रन पर ही सिमट थी | गोपाल ने अपने ऑल अंडर प्रदर्शन करते हुए 161 रन की पारी और तीन विकेट लिए जिसके दम पर प्लेयर आफ द मैच चुने गए।

read more about other sources : रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक बंगाल और एमपी ने बनाई सेमीफाइनल में जगह 

 

 

 

 

Leave a Comment