Ranji Trophy 2022-23 फाइनल मुकाबला
दरअसल आपको बता दूं कि ranji trophy 2022- 23 का मुकाबला चल रहा है ऐसे में फाइनल मैच सौराष्ट्र vs बंगाल के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया था।
ranji trophy का मुकाबला शुरू होने के समय ऐसा महसूस हो रहा था कि बंगाल की टीम को अपने घर में सौराष्ट्र की टीम बुरी तरह से धूल चटाएगा लेकिन सौराष्ट्र की टीम मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाने लगी।
दरअसल आपको बता दूं कि सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल की टीम को पहली पारी में 174 रनों पर हैं ऑल आउट कर दिया कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सक्रिय कमाल का प्रदर्शन दिखाया है दोनों तीन-तीन विकेट लिए।
जबकि चिराग जानी और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने भी काफी खतरनाक गेंदबाजी किया है और इन दोनों ने भी दो-दो विकेट चटका दिए हैं।
ranji trophy फाइनल मुकाबले में बंगाल की टीम की शुरुआत ही काफी खतरनाक देखने को मिल रही थी| बंगाल की तरफ से सहवाग ने 69 रन और अभिषेक ने 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी ऐसा लग रहा था कि मुकाबला बंगाल कि हाथ में चला जाएगा।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
ranji trophy फाइनल में चेतन सकरिया और जयदेव उनादकट का शानदार प्रदर्शन
लेकिन इन दोनों के अलावा बंगाल के कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर तक टिके रहने में सफल नहीं हुए और लगातार विकेट खोना शुरू हो गया ऐसे में सौराष्ट्र की टीम की स्थिति धीरे-धीरे ठीक होना शुरू हो गई।
रणजी ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर बंगाल को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया और सौराष्ट्र के लिए यह चुनौती काफी सही साबित हुआ क्योंकि 3 रन बनाने से पहले हैं बांग्लादेश के तीन क्रिकेटर पवेलियन लौट चुके थे।
ranji trophy फाइनल में सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल को 174 रन पर ही सिमट दिया, जिसमें कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सक्रिय का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला।
read more about other sources : फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल को चटाया धूल चेतन सकरिया और जयदेव उनादकट बने हीरो