Ranji Trophy: आईपीएल में नहीं हुआ नीलामी, रणजी ट्रॉफी में केदार जाधव(kedar jadhav) ने ठोका दोहरा शतक।

रणजी ट्रॉफी में केदार जाधव(kedar jadhav) ने मचाया तहलका

दरअसल आपको बता दूं कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केदार जाधव(kedar jadhav) लगातार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं इनका चयन नहीं हो रहा है आखिरी मुकाबला केदार जाधव ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे।

2017 के बाद केदार जाधव(kedar jadhav) को मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल 2010 की नीलामी में भी केदार जाधव को दरकिनार किया गया इन्हीं की किसी भी फ्रेंचाइजी ने केदार जाधव को नहीं खरीदी।

read more for latest update 

283 गेंदों में 283 रन ठोका केदार जाधव(kedar jadhav)

लेकिन एक कहावत है कि जिसका कोई ना हो उसका ऊपर वाला जरूर होते हैं कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है रणजी ट्रॉफी के सीजन 2022 में केदार जाधव ने जो कारनामा किया है इसे ऐसा लग रहा है कि फिर से इनकी भारतीय टीम में वापसी पक्की हो जाएगी।

दरअसल आपको बता दूं कि रणजी ट्रॉफी के नई सीजन 2022 23 सीजन में केदार जाधव(kedar jadhav) महाराष्ट्र की टीम की तरफ से खेल रहे हैं उन्होंने आसाम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बेहतरीन कारनामा कर दिया है।

आपको बता दूं कि असम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में केदार जाधव(kedar jadhav) ने बेहतरीन दोहरा शतक की पारी खेली है जिसको देखकर भारतीय टीम में इनका चयन नहीं करने वाले के मुंह पर तमाचा लग गया होगा।

यादव रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में 283 गेंदों पर 283 रन ठोक दिया है जिसमें 21 चौके और 12 छक्के भी शामिल है।

read more about with other sources

 

 

Leave a Comment