भारतीय टीम के कैप्टेन को पसंद आयी गेंदबाज़ ravichandr ashvin की सलाह वर्ल्ड कप में ले सकते है बड़े फैसले।

ravichandr ashvin ने दिया बीसीसीआई को सलाह

भारत के खिलाफ श्रीलंका को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करके वर्ल्ड में इतिहास रच दिया है।श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ख़त्म हो चुकी है जिसमे भारतीय टीम के गेंबदाज़ और बल्लेबाज़ ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था और जीत हासिल करी है।

आज से यानि 18 जनवरी से भारत और नूज़ीलैण्ड के खिलाफ वनडे सीरीज और t20 सीरीज शुरू होने वाला है।भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैच होगा जिसका निर्देशक कैप्टेन रोहित शर्मा करेंगे। साथ ही तीन t20 मैच खेला जायेगा जिसका निर्देशक उप कैप्टेन हार्दिक पंड्या सँभालने वाले है।

इसी के साथ फ़िलहाल अभी ravichandr ashvin वनडे सीरीज और t20 सीरीज दोनों से बाहर चल रहे है लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के गेंबदाज़ रविचंद अश्विन ने कैप्टेन रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के लिए कुछ सुझाव दिए है जो कैप्टेन को काफी पसंद आया है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

ravichandr ashvin की सलाह के समर्थन में रोहित शर्मा :

ravichandr ashvin ने कैप्टेन रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के लिए सलाह दी है जो रोहित को भी काफी पसंद आयी है। दरअसल भारत के समय के अनुसार मैच दोपहर1:30 पर शुरू होता है जिसकी वजह से दूसरी पारी में ओस का असर मैच पर पड़ने लगता है इसको लेकर अश्विन ने कुछ सलाह दी है।

ravichandr ashvin  का कहना है की मैच दोपहर में शुरू होती है जिसकी वजह से दूसरी पारी में गेंदबाज़ो पर काफी प्रभाव पड़ता है। दूसरी पारी होते होते शाम का समय होने लगता है जिसकी वजह से ओस पड़ने लगती है और उसका असर गेंदबाज़ो पर पड़ता है।

गेंदबाज़ो को बोलिंग करने में परेशानी होने लगती है जिसका फ़ायदा बल्लेबाज़ टीम करती ही और टारगेट पूरा करने में सक्षम हो जाते है इसलिए मैच हो दो घंटा पहले शुर करना चाहिए यानि 11:30 बजे से मैच शुरू हो जाना चाहिए ताकि गेंदबाज़ो को परेशानी न हो सकते।

भारतीय टीम के गेंदबाज़ ravichandr ashvin की सलाह रोहित शर्मा को काफी पसंद आया है और वो उस पर अमल भी करना चाहेंगे। रोहित ने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज से पहले इंटरव्यू में यह बात कही है की अश्विन का विचार काफी अच्छा है। इस पर अमल होगा या नहीं वो तो ब्रॉडकास्टर्स का फैसला है।

read more about other surces: https://www.livehindustan.com/cricket/story-team-india-skipper-rohit-sharma-liked-the-ravichandran-ashwin-idea-of-early-start-for-odi-world-cup-2023-matches-7645323.html

Leave a Comment