rohit sharma vs ponting : भारत के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने करी ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बल्लेबाज़ की बेज्जती , कहा एशिया कप का रिकॉर्ड ख़राब है जानिए क्या है पूरी बात।

rohit sharma vs ricky ponting 

भारतीय टीम के कैप्टेन rohit sharma को वनडे सीरीज में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ माना जाता है उनका प्रदर्शन वनडे में काफी अच्छा रहता है। रोहित भारतीय टीम के लिए तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाडी है। साल 2013 में भारत के लिए खेलना शुरू करा था और इतिहास रचने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी।

अगर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग की बात करे तो उन्होंने वनडे में कुल 30 शतक लगाया है और वनडे में सबसे ज़याद शतक बनने वाले रिकी को तीसरे स्थान पर रखा गया है। वही rohit sharma  ने वनडे सीरीज में कुल 29 शतक लगाया है और इनको चौथे स्थान पर रखा गया है।अगर इस साल रोहित शर्मा एक और शतक लगते है वो तो रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते है या उनकी बराबरी कर सकते है।

rohit sharma का शतक ग्राफ देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को लगता है रोहित रिकी पोंटिंग से बेहतरीन बल्लेबाज़ है और उन्होंने रोहित की मैच के दौरान काफी तारीफ करी है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

गौतम गंभीर ने rohit sharma को रिकी पोंटिंग से बेहतर खिलाडी बताया

rohit sharma अभी टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे है जिसमे भारतीय टीम 2-0 से आगे बढ़ चुकी है।इनका आखिरी मैच तिरुवनंतमपुरम में 15 जनवरी को होने वाला है जिसके लिए रोहित अपनी टीमके साथ  तयारी में लगे हुए है।

गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के कैप्टेन rohit sharma को रिकी पोंटिंग से बेहतर बताया है उनका कहना है की रिकी का एशिया कप रिकॉर्ड काफी ख़राब है उन्होंने बताया की पिछले चार पांच सालो में रिकी पोंटिंग का प्रदर्शन ख़राब चल रहा है वही रोहित शर्मा ने इन दिनों रोहित ने काफी शतक लगाए है। इन्होने लगभग कुछ सालो में ही 20 शतक लगाए है जो रिकी पोंटिंग से कही बेहतर है।

read more about other sources : https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/gautam-gambhir-says-ricky-ponting-has-bad-record-in-asia-during-his-comparison-with-rohit-sharma?pageId=1

Leave a Comment