न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी को देखकर हैरान रह गए थे Rohit sharma।

IND Vs NZ 1nd ODI match

दरअसल आपको बता दूंगी अभी न्यूजीलैंड टीम भारतीय दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज और टीम T20 मैच की सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आई है आपको बता दूं कि पहला वनडे मैच जो 18 जनवरी को बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया था।

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 350 रन का 350 रन का लक्ष्य दिया था।

इस मैच में शुभमण गिल ने 208 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया वही भारतीय बल्लेबाज Rohit sharma ने 34 रन का योगदान दिया और हार्दिक पांड्या ने 31 रन का योगदान दिया की बदौलत भारतीय टीम एक विशाल स्कोर पर पहुंच सका।इसके बाद न्यूजीलैंड टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनका एक समय 131 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे

मैच अंत मे जाकर काफी करीब आ गया था जहां Rohit sharma भी काफी परेशान नज़र आ रहे थे और उन्होंने माइकल ब्रसबेल को लेकर बयान दिया कि “सच कहूं तो जिस तरह से माइकल ब्रेसवेल की पारी से रन बन रहे थे लग रहा था भारत यह मैच खो देगा उन्होंने इस मैच में 140 रन की शानदार पारी खेली।

READ MORE LATEST UPDATE : https://cricketerbio.com/

माइकल ब्रेसवेल की पारी देखकर Rohit sharma की प्रतिक्रिया

भारत टीम के कप्तान  Rohit sharma ब्रेसवेल की बल्लेबाज़ से काफी प्रभावित हुए। मैच ख़त्म होने के बाद रोहित ने ब्रेसवेल के ऊपर काफी प्रतिक्रिया दी थी उन्होंने कहा की जिस अंदाज में वह बल्लेबाजी कर रहे थे वो काफी शानदार था और हमें पता था कि वह हमें कड़ी चुनौती देंगे ।

ब्रेसवेल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उस तरह से Rohit sharma मैच के अंत में घबरा गए और उन्हें लगा कि यह मैच हमारे हाथ से निकल जाएंगे लेकिन आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने ब्रेसवेल का विकेट लिया और हमारे जान में जान आयी थी।

READ MORE ABOUT OTHER SOURCES: https://hindi.cricketkhabara.com/cricket-news/rohit-gave-a-statement-after-won-nz-odi-match/cid9757028.htm?fbclid=IwAR1FWFSPpxLrd2h5GkIxu3L-o0bT2GwZAwdIYnORyRsm36qVmghAGKaFOH8

 

 

Leave a Comment