ind w vs eng w under 19 world cup
भारत और इंग्लंस के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल्स का मुकाबला 29 जनवरी रविवार को पोचेफ्स्ट्रूम स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय टीम के नेतृत्व भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज़ shafali verma कर रहे थी। भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और बल्लेबाज़ी इंग्लैंड टीम को मिली।
भारतीय टीम के गेंदबाज़ी इतनी शानदार थी की इंग्लैंड टीम केवल 17.1 ओवर में पूरी टीम 68 रन पर आल आउट हो गयी थी। इंग्लैंड टीम की तरफ से रेयान मैक्डोनाल्ड के बल्ली से सबसे ज़यादा 19 रन निकले थे। भारत की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 14 ओवर में अपना टार्गेर पूरा कर लिया था।
भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाज़ी भी अच्छी करी गयी थी। सौम्या तिवारी 24 रन बना कर आउट हुई ,वही कप्तान shafali verma के बल्ले से 15 रन निकले और उन्होंने एक विकेट भी चटकायी थी। भारतीय टीम ने 6 विकेट से अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
shafali verma के प्रयास से भारतीय टीम पहली बार बनी वर्ल्ड चैंपियन
आपको बता दे की shafali verma पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार कप्तानी कर रहे थी और उनकी कप्तानी इतने बेहतरीन थी की पहली बार भारत महिला टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत लिया है।
shafali verma को धोनी और कोहली के बराबर माना जा रहा है। क्युकी धोनी भी साल 2007 में भारतीय टीम के कप्तान बने थे और उन्होंने उसी साल भारत को आईसीसी टूर्नामेंट वर्ल्ड कप का ख़िताब जिताया था।
जब धोनी ने वल्र्ड कप का ख़ितान जिताया था तब उनकी टीम में काफी युवा खिलाडी थे ऐसे ही पहली बार कप्तानी करने उत्तरी shafali verma की टीम ने भी सभी लड़किया 20 से कम age की है और उन्होंने पहली बार कप्तानी करी और भारत को पहली बार वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया है भारत के लिए यह समय गौरव से भरा हुआ है।
read more about other sources : https://www.jagran.com/cricket/bouncer-shafali-verma-makes-india-champion-in-icc-u19-t20-world-cup-under-her-captaincy-joins-ms-dhoni-and-virat-kohli-club-23313410.html