न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीते gill शतक को लेकर दिया बड़ा बयान।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में gill का शतक

दरअसल को बता दूं की भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज gill ने शानदार शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत लिया है।

आपको बता दूं कि शानदार शतक जमाकर भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं इससे पहले भारत के चार बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं उनमें पहले नाम विराट कोहली ,रोहित शर्मा ,सुरेश रैना और केएल राहुल का नाम आता है

इतना ही नहीं gill ने काफी रिकॉर्ड तोड़े हैं उन्होंने 126 रन की नाबाद पारी के लिए मात्र 66 गेंद का सामना किया उन्होंने T20 में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं |

read more latest news : https://cricketerbio.com/

प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद gill ने किया खुशी का इजहार।

gill ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर थे और विराट कोहली पहले नंबर पर टी20 में रन बनाने के मामले में भारत की तरफ से उच्चतम स्कोर बनाया है T20 में गिल ने उन्होंने विराट कोहली के  122 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी उठाने के बाद gill ने कहा है कि अच्छा लगता है जब आप प्रैक्टिस करते हैं और इनका फल भी मिलता है मैं खुद बड़ा स्कोर बनाने के लिए वेट कर रहा हूं श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ऐसा नहीं हुआ लेकिन मैं खुश हूं कि अब न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ऐसा हुआ।

अपनी सिक्स हिटिंग टेक्निक पर gill ने कहा हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है मेरे पास भी है जो सभी से अलग है इस मैच में गिल ने 7 छक्के जमाए थे।

read more about other sources : प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद gill ने किया खुशी का इजहार

 

 

 

 

Leave a Comment