IND VS NZ 3RD ODI MATCH
आपको बता दे की भारत और नूज़ीलैण्ड का आखिरी वनडे मुकाबला आज खेला जा रहे है। यह मैच इंदौर के स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच भारतीय टीम के काफी दिलचस्प होने वाला है क्युकी इससे पहले दो वनडे में भारतीय टीम ने नूज़ीलैण्ड को हरा कर सीरीज अपने नाम कर लिया है
अगर भारत नूज़ीलैण्ड टीम को क्लीन स्वीफ करना चाहते है तो उन्हें यह आखिरी oneday मैच भी जितना होगा जिसके बाद भारत इतिहास रच सकता है इसलिए यह मैच भारत के लिए काफी अहम् साबित होने वाला है। नूज़ीलैण्ड टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था।
आपको बता दे भारतीय टीम से मैच का ओपनिंग करने भारत के कप्तान rohit sharma और युवा खिलाडी shubman gill आये थे। दोनों खिलाडी ने नूज़ीलैण्ड टीम के गेंदबाज़ो को जम कर धोया है। दोनों खिलाडी ने मिल कर 240 runs की शानदार पार्टनरशिप करी है
वही भारतीय टीम के युवा खिलाडी shubman gill ने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन वनडे मैच में बेहतरीन शानदार शतकीय पारी खेली है और भारतीय टीम का एक अहम् हिस्सा बन चुके है जिनको अब नए रन मशीन के नाम से जांनने लगे है।
READ MORE LATEST UPDATE: https://cricketerbio.com/
तीसरे वनडे में नूज़ीलैड के खिलाफ shubman gill ने जड़ा शतक
आपको बता दू भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ shubman gill ने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन वनडे मैच में शानदार पारी खेली है। शुभमण ने बतौर ओपनर कमाल की शानदार शतकीय पारी खेली है।न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमण गिल ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है।
shubman gill ने नूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन वनडे मैच में कुल 360 रन बनाये है इस दौरान उनका औसत 180 का था। नूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहले मैच में शुभमण के बल्ले से पहला दोहरा शतक लगा और वही तीसरे मैच में भी उनके बल्ले से शतक ज्यादा है। मैच के दौरान उन्होंने कुल 38 चौके और 14 छक्के लगाए है।
read more about other sources: https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/shubman-gill-century-in-odi-cricket-records-babar-azam-india-vs-new-zealand-3rd-odi-tspo-1622426-2023-01-24