नूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहले वनडे में team india से हुए बहोत बड़ी गलती आईसीसी ने टीम पर लगाया बड़ा जुर्माना।

ind vs nz 1st odi

दरअसल आपको बता दूंगी अभी न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज और टीम T20 मैच की सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आई है भारत और नूज़ीलैण्ड के बीच पहला वनडे मैच जो 18 जनवरी को बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया था।

इस मैच में team india ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 350 रन का लक्ष्य दिया था। पहले मैच में भारतीय टीम के युवा खिलाडी शुभमण गिल ने 208 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया |

वही team india के कप्तान रोहित शर्मा ने 34 रन का योगदान दिया और हार्दिक पांड्या ने 31 रन का योगदान दिया जिसके बदौलत भारतीय टीम एक विशाल स्कोर पर पहुंच सका।

लेकिन पहले मैच में team india से एक बहोत बड़ी गलती हो गयी है जिसकी वजह से आईसीसी के द्वारा भारत के ऊपर काफी बड़ा जुर्माना लगाया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने गलती स्वीकार लिया है और जुर्माना भरने के लिए तयार हो चुके है।

read more latest update: https://cricketerbio.com/

आईसीसी ने team india पर लगाया बड़ा जुर्माना

आपको बता दे की भारत और नूज़ीलैण्ड के खिलाफ पहले मैच में team india से एक बहोत बड़ी गलती हो गयी है जिसकी वजह से आईसीसी ने भारत टीम पर बड़ी कीमत का जुर्माना लगाया है।

team india ने तीन स्लो ओवर रेट वाली गलती करि है यानि भारतीय टीम ने निर्धारित समय के अनुसार तीन ओवर कम किये है। इसी की वजह से टीम पर आईसीसी दवारा जुर्माना लगाया गया है। स्लो ओवर रेट के नियम के तहत अब भारतीय टीम को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी के अचार संहिता के अनुसार अनुच्छेद 2.22 के तहत टीम के खिलाड़िओ को हर ओवर के लिए बतौर जुर्माना मैच का 20 प्रतिशत जुर्माना देना होता है लेकिन नूज़ीलैण्ड के खिलाफ team india ने तीन ओवर निर्धारित समय से नहीं किया था जिसकी वजह से उन्हें 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

team india के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती की स्वीकार कर लिया है जिसकी वजह से आसीसी ने टीम के ऊपर कोई भी सुनवाई नहीं करी गयी है।

read more about other sources: https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/team-india-penalised-for-slow-over-rate-in-india-vs-new-zealand-odi-match-ind-vs-nz-updates-tspo-1619735-2023-01-20

Leave a Comment