बीसीसीआई के अध्यक्ष jai shah लेंगे आज अहम् फैसला ,क्या एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान।

एशिया कप 2023

दरअसल आपको बता दूं कि एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है लेकिन टूर्नामेंट के स्थल को लेकर उलझन बनी हुई है।

आपको बता दूं कि भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं बीसीसीआई सचिव jai shah ने खुद यह स्पष्ट किया है की यही वजह है कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल बिंदु पर कराया जा सकता है एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

read more latest update :  https://cricketerbio.com/

बीसीसीआई के परिषद् jai shah पहुंचे बहरीन 

आपको बता दूं कि एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा फैसला आज लिया जा सकता है बीसीसीआई के सचिव jai shah एशियाई क्रिकेट परिषद के आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिए बहरीन में है यह बैठक पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के अनुरोध पर बुलाई गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जय शाह इस वक्त एसीसी बैठक के लिए बहरीन में है।

आपको बता दूं कि बीसीसीआई केअध्यक्ष jai shah का कहना है की भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी अपना पक्ष नहीं बदलेगा | क्योंकि हमें सरकार से मंजूरी नहीं मिली है भारत सरकार यह अनुमति बीसीसीआई को नहीं देती है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जाना है चाहिए टीम इंडिया का पाकिस्तान में जाना असुरक्षित माना जाता है।

आपको बता दूं कि हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर में हुए बम धमाकों के बाद एशिया कप के आयोजन को पाकिस्तान से बाहर ही कराए जाने का फैसला लिया जा सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं  इसलिए दोनों देश की टीम एक दूसरे के देश दौरा नहीं करना चाहती भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े टूर्नामेंट आमने-सामने होते हैं पर एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल बनने पर ही कराए जाने का फैसला किया जाए इस आयोजन में UAE या दूसरा विकल्प श्रीलंका हो सकता है।

read more about other sources : बीसीसीआई के अध्यक्ष jai shah लेंगे आज अहम् फैसला 

 

 

 

 

Leave a Comment