ind vs aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में team india को 132 रन से मिली जीत सीरीज में 1-0 से बनायीं बढ़त RRR ने किया कमाल।

IND VS AUS 1ST TEST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था इनका यह फैसला गलत साबित हुआ और team india गेंदबाज़ के सामने कोई भी कंगारू बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया और पहली पारी में केवल 177 रन बना कर पूरी टीम ऑलआउट हो गयी थी।

लक्षय का पीछा करते हुए team india के सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार पारी की शुरुआत करी और भारतीय टीम ने क्रीज़ पर अपने पैर जमा लिए लेकिन पहला दिन खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को उनका पहला विकेट केएल राहुल से मिला। उसके बाद रविचंद्र अश्विन ने कमान संभाली लेकिन वो भी 43 रन बना कर आउट हो गए थे उसके बाद भी कई विकेट गिरे।

लेकिन team india के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रीज़ पर अपनी पैर जमा लिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी 70 रन्स की शानदार पारी खेली साथ ही इन्होने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज़ को पवेलियम का रास्ता दिखा दिया।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

team india को 132 रन से मिली जीत सीरीज में 2- 0 से बनायीं बढ़त

तीसरे दिन भी जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज़ पर बने रहे लेकिन तीसरे दिन से शुरुआत में ही जडेजा 70 रन बना कर आउट हो गए थे। आखिरी में मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल में अर्धशतकीय पारी खेली और अक्षर 81 रन बना कर आउट हुए और शमी 34 रन पर आउट हो गए जिसके बाद team india ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 रन बनाने में सफह हो पायी।

पहले दिन में team india को 223 बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की हार लगभग तै हो गयी थी और उन्होंने भारत के खिलाफ लड़ने की कोशिश भी नहीं करी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम क्रीज़ पर उतरी और आश्विन ने 5 और जडेजा और शमी ने दो दो विकेट लेकर कंगारू टीम को केवल 91 रन पर ऑल आउट कर दिया था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही team india ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन और टेस्ट बकी है जिसमे भारत अगर दो मैच जीत जाता है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा।

read more about other sources : नागपुर में भारत को 132 रन से मिली जीत सीरीज में 2-0 से बनायीं बढ़त

Leave a Comment