IND vs NZ 2nd T20 : लखनऊ के पिच को लेकर भड़के भारतीय टीम के कप्तान hardik pandya t20 मैच के लायक नहीं।

IND vs NZ 2nd T20 match

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा t20 मैच 29 जनवरी रविवार को खेला गया था जिसमे न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था जो उनके लिए यही साबित नहीं हुआ था।

यह मैच लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया था। न्यूज़ीलैण्ड टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के साथ केवल 99 रन बना पाए थे। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 101 रन से जीत हासिल कर लिया था। भारत ने नूज़ीलैण्ड को 6 विकेट से हराया था।

मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान hardik pandya ने मैदान को लेकर नाराजगी जताई है। दरअसल लखनऊ के स्टेडियम में दोनों टीम को मैच के दौरान काफी संघर्ष करना पड़ा था जिनकी वजह से मैच में एक भी छक्के नहीं लगे है और रन भी काफी कम बनाया गया था जिसकी वजह से दर्शको ने भी पिच को लेकर नाराजगी जताई है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

लखनऊ के पिच को लेकर hardik pandya ने जताई नाराजगी

आपको बता दू की भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा t20 मैच भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था लेकिन फिर भी टीम के कप्तान hardik pandya खुश नज़र नहीं आ रहे थे और मैच ख़त्म होने के बाद पंड्या ने अपनी नाराजगी इंटरव्यू के दौरान जताई है।

hardik pandya ने मैच खत्म होने के बाद बताया की अगर मैच की बात करू तो यह पिच t20 के लिए नहीं बना है। जो भी टीम क्यूरेटर या कही भी खेलने जा रहे तो उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए की मैदान पूरी तरह से ठीक है या मैदान क्रिकेट खेलने की लायक अभी है या नहीं। उन्हें मैच होने से पहले ही पिच को तैयार कर देना चाहिए।

hardik pandya ही नहीं बल्कि दर्शको द्वारा भी पिच को लेकर बीसीसीआई पर नाराजगी जताई है और उन्हें बुरा भला भला बोलै गया है दर्शक बीसीसआई को ट्रोल कर रहे है।

read more about other sources:  https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/ind-vs-nz-2nd-t20i-hardik-pandya-angry-with-lucknow-pitch-said-it-was-shocker-of-a-wicket-not-suitable-for-t20-2023-01-30?pageId=3

Leave a Comment