IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी? चटकाए 4 विकेट? सिराज की मां ने वर्ल्ड कप खेलने की जताई उम्मीद।

IND Vs NZ 1St ODI

दरअसल आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी को राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिली थी लेकिन एक तरफ से युवा होनहार बल्लेबाज shuman gill ने ताबड़तोड़ रनों की बौछार लगा रहे थे।

युवा विस्फोटक बल्लेबाज गिल की धमाकेदार दोहरा शतक की पारी के बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट गवांकर 349 रनों की विशाल स्कोर की चुनौती न्यूजीलैंड के सामने खड़ी की।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

मोहम्मद सिराज की माँ ने वर्ल्ड कप की जताई उम्मीद

आपको बता दूं कि भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कुछ नहीं चली भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 2 ओवर मेडन डालकर 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

मुकाबले जीतने के बाद मोहम्मद सिराज की मां ने अपने बेटे को लेकर भावुक होने वाली बात कही उन्होंने बताया कि मेरा बेटा भारत में वर्ल्ड कप खेले मैं इसका उम्मीद करती हूँ। ।

मोहम्मद सिराज की मां ने आगे बताया कि हमें बहुत उम्मीद है अपने बेटे से और मुझे विश्वास है कि भारत में होने वाले एकदिवसीय वनडे मुकाबले में हमारे बेटे को टीम में सिलेक्शन होगा और बेटा देश का नाम रोशन करेगा।

other sources: https://hindi.oneindia.com/amphtml/news/sports/cricket/ind-vs-nz-mohammed-siraj-mother-hope-his-son-will-play-in-world-cup-and-shine-for-india-743717.html

 

Leave a Comment