Most ODI Runs
आपको बता दूं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से युवा होनहार, विस्फोटक, अनुभवी बल्लेबाज shubman gill ने जिस अंदाज में दोहरा शतक की पारी खेली है इसको लेकर अभी most odi runs बनाने वाले बल्लेबाजों का लिस्ट भी सामने आने लगा है।
आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज गिल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी किया है उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेली है जिसकी बदौलत एक बड़ा रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
टॉप बल्लेबाज जिन्होंने most odi runs बनाया है
जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं कि वनडे में एक पारी में most odi runs बनाने के मामले में सबसे टॉप स्थान पर भारतीय बल्लेबाज गिल ने अपना स्थान फिक्स कर लिया है उन्होंने 208 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ मारा है।
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 265 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी उन्होंने 2014 में यह प्रदर्शन दिखाया था।
उसके बाद मार्टिन गुप्टिल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में 237 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाम रोशन किया था।
उसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में एकता व्रत और पारी खेली थी।
उसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2015 में 215 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
उसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी फखर जमान ने 2018 में 210 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
उसके बाद भारतीय टीम के युवा होनहार विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में 210 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
read more about other sources: https://www.lokmatnews.in/cricket/photos/highest-odi-score-by-a-batsman-200-runs-in-odi-player-list-highest-score-in-odi-b427/?dc_data=6381407_oppo-browser-india-hindi&utm_source=taboola&utm_medium=taboola_news&ui=c3637fee89c22f3ea0438437cb27d9a7#