कैसा रहा shreyas iyer का स्टार क्रिकेटर बनने का सफर किसने दिया अय्यर का साथ जानिए कौन कौन है परिवार में।

 shreyas iyer का जीवन परिचय

shreyas iyer का जन्म 6 दिसंबर 1994 में मुंबई के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनका पूरा नामshreyas santosh iyer है। श्रेयस के पिता का नाम संतोष अय्यर है जो पेशे से एक बिजनेसमैन है। उनकी माता का नाम रोहिणी अय्यर है जो एक हाउसवाइफ है। इसी के साथ इनकी एक बहन है जिसका नाम श्रेस्ता अय्यर है।

shreyas iyer को बचपन से ही स्पोर्ट्स से काफी लगाव था उन्हें क्रिकेट से भी काफी लगाव था औऱ उनकी बचपन से ही बैटिंग काफी अच्छी थी। जिसकी वजह से उनके पिता श्रेयस को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे। हमेशा अपने बेटे के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़े रहे।

shreyas iyer भारतीय टीम के एक सफल क्रिकेटर है जिन्होंने अपनी मेहनत से भारत टीम के लिए खेलने का मौका मिला है औऱ अपने देश का नाम करने का मौका मिला है। भारतीय टीम के टॉप बॉर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस ने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही पहचान बना ली है। आपको बता दू श्रेयस को मैदान में क्लासिकल शॉट्स मारने के लिए जाना जाता है इनके बल्लेबाज़ी करने का तरीके बाकि बल्लेबाज़ से थोड़ा अलग है।

हालाँकि shreyas iyer को बचपन से क्रिकेट खेलने का इतना शोक नहीं था उन्हें क्रिकेट के अलावा फुटबॉल औऱ बैडमिंटन खेलने का काफी शोक था लेकिन उनका अपना करियर क्रिकेट में आजमाया औऱ एक शानदार भारतीय क्रिकेटर बन कर सामने आये। श्रेयस को भारत टीम में शामिल होने के लिए ज़यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी क्युकी वो एक अच्छे परिवार से बिलोंग करते है।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ shreyas iyer खेल के साथ पढाई पर भी किसी तरह की कमी नहीं छोड़ते थे वो पढाई में भी काफी अच्छे थे। श्रेयस ने मुंबई से univercity तक की पढाई करी औऱ बाद में cricket की वजह से उन्होंने पड़े छोड़ दी औऱ अपना धायण क्रिकेट पर लगाने लगे।

आपको बता दू shreyas iyer अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय अपनी माँ को देते है क्युकी हमेशा उनकी माँ ने उनका साथ दिया है। व्यपार में बिजी होने की वजह से उनके पिता हमेशा काम में मशरूफ रहते थे ऐसे में उनकी माँ हमेशा उनका ध्यान रखती थी औऱ उन्हें हमेशा प्रेरिक किया करती थी। इतना ही नहीं श्रेयस की माता ने ही उनके लिए उनकी करियर का पहला बल्ला लेकर आयी थी औऱ हमेशा बुरे वख्त में वो ही उनके साथ खड़ी रही।

shreyas iyer ने भारत टीम में चुने जाने की लिए काफी मेहनत करी है लेकिन उनके करियर में काफी उतार चढाव भी आये है लेकिन कभी भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है औऱ उन्होंने आज भारत टीम में अपनी अलग पहचान बना ली है। आपको बता दू श्रेयस को भारत के साथ t20 खेलने का पहला मौका न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 1 नवंबर 2017 में मौका मिला था।

उसके एक महीने बाद चयनकर्ता ने 10 दिसंबर 2017 में shreyas iyer को श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला के मैदान में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। श्रेयस ने दोनों फॉर्मेट में काफी अच्छा पर्दर्शन किया जिसके बाद उन्हें 29 नवंबर 2021 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ कानपूर में टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला।

सिर्फ भारतीय टीम में ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी shreyas iyer ने अपना झंडा गाड़ा हुआ है। कोलकाता नाइड राइडर्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। ipl में शानदार बल्लेबाज़ी करके अब कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का कप्तान बना दिया गया है।

read more about other sources : कैसा रहा श्रेयस अय्यर का स्टार क्रिकेटर बनने का सफर 

Leave a Comment